भागलप : रयूको आरसेटी, भागलपुर में मंगलवार से छह दिवसीय बकरी पालन पर प्रशक्षिण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस प्रशक्षिण कार्यक्रम में 31 चयनित प्रशिक्षाणर्थियों को प्रतिभागी बनाया गया है. प्रशक्षिण कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित की गयी है. जिला पशुपालन विभाग से चयनित विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा प्रशक्षिण दिया जा रहा है.
भागलप : रयूको आरसेटी, भागलपुर में मंगलवार से छह दिवसीय बकरी पालन पर प्रशक्षिण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इस प्रशक्षिण कार्यक्रम में 31 चयनित प्रशिक्षाणर्थियों को प्रतिभागी बनाया गया है.
प्रशक्षिण कार्यक्रम निःशुल्क आयोजित की गयी है. जिला पशुपालन विभाग से चयनित विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा प्रशक्षिण दिया जा रहा है.