भागलपुर: उच्च विद्यालय रन्नुचक मकंदपुर में शनिवार को राष्ट्रीय युवा संगठन वर्धा के 18वें प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए बैठक हुई.
प्रशिक्षण शिविर एक से सात जून तक चलेगा, जिसमें पूरे भारत वर्ष से दो सौ व भागलपुर से भी दो सौ युवक- युवतियां भाग लेंगे.
बैठक में शाहपुर, गोसाईंदासपुर, हरिदासपुर, माधोपुर, रन्नुचक, मकंदपुर, गांधी निकुंज, हरिओ, खेरहिया, भूआलपुर, फतेहपुर, किशनपुर, दोगच्छी, भरतरसलपुर, भवनाथपुर, खुटहा, श्रीरामपुर, दामोदरपुर, गौरीपुर के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. गांधी शांति प्रतिष्ठान भागलपुर से रामशरण, वासूदेव, फारूक अली, डॉ. सुजाता चौधरी, मुखिया कृष्णानंद राजीव राय, प्रो. अंजनी राय, राम दास , सदानंद चौधरी, विष्णुदेव मंडल, डॉ. रूक्मिणी, अशोक मिश्र, चंद्रदेव राय आदि मौजूद थे.