भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड की फाइनल परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया. प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली 10 से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी.
18 नवंबर को पहली पाली में पहला पेपर, 22 नवंबर को पहली पाली में दूसरे पेपर, 26 नवंबर को पहली पाली में तीसरे पेपर, 30 नवंबर को पहली पाली में चौथे पेपर की परीक्षा होगी. तीन दिसंबर को पहली पाली में पांचवें/छठे पेपर (हिस्ट्री/गणित), दूसरी पाली में पांचवें/छठे (एलिमेंट्री/एजुकेशन) की परीक्षा होगी.
छह दिसंबर को पहली पाली में पांचवें/छठे (हिंदी/अंगरेजी/संस्कृत/उर्दू), दूसरी पाली में पांचवें/छठे (बायो साइंस/होम साइंस) की परीक्षा होगी. नौ दिसंबर को पहली पाली में पांचवें/छठे पेपर(भूगोल/भौतिकी), दूसरी पाली में पांचवें/छठे (सिविक्स) पेपर की परीक्षा होगी. 12 दिसंबर को पांचवें/छठे पेपर (अर्थशास्त्र) की परीक्षा होगी.