भागलपुर: जिले में भाकपा माओवादी किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम दे सकते हैं. माओवादी बाथे नरसंहार के फैसले के विरोध में पुलिस व रेल को निशाना बना सकते हैं.
पुलिस मुख्यालय व रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने ऐसी संभावना जतायी है. पुलिस मुख्यालय के पत्रंक- 30/डीजीसीआर एक्सएल, दिनांक-12.10.13 में भागलपुर के डीआइजी, एसएसपी को भेजे पत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
क्या है पत्र में
पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि इस फैसले के बाद माओवादियों में काफी आक्रोश व्याप्त है. फैसले के विरोध में माओवादी सामूहिक नरसंहार जैसी हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. मेला, सार्वजनिक स्थल, रेल परिसर, रेल गाड़ी जैसी भी-भाड़ वाले जगहों पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल पर हमला कर सकते हैं. इस कारण ट्रेनों में विशेष चौकसी तथा पुलिस बलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. औरंगाबाद की घटना इसी कड़ी से जुड़ा हुआ है.