भागलपुर: जमुनियां नदी के श्रीरामपुर घाट पर डूबे युवक कुंदन की तलाश शुक्रवार को भी पूरी नहीं हो पायी. लखीसराय से आये तीन रबर बोट में चैनल नहीं रहने के कारण बोट का मोटर चालू नहीं हो सका. पुन: टीम को चैनल लाने के लिए सुबह में पूर्णिया भेजा गया. टीम चैनल लेकर शाम में पहुंची, तब तक अंधेरा हो चुका था. इस कारण नदी में अधिक कंप्रेशर वाले रबर बोट से तलाशी अभियान शुरू नहीं हो सका. अब शनिवार को एसडीआरएफ की टीम नदी में फिर से तलाशी अभियान चलायेगी. घटना के तीन दिन बाद भी युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.
चचरी पुल में फंसे होने की आशंका . ग्रामीणों ने बताया कि नदी के बीच में बांस का चचरी पुल बना है. युवक उस पुल में फंसा हो सकता है. लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण पुल डूब चुका है. इस कारण शुक्रवार को ग्रामीणों ने चचरी पुल में रस्सी बांध कर उसे नदी से बाहर निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहा.
सबक नहीं ले रहे हैं ग्रामीण
नाव डूबने की घटना के बाद से भी ग्रामीण सबक नहीं ले रहे हैं. अभी भी नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को चढ़ा कर नदी पार करवाया जा रहा है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.