Advertisement
सदर अस्पताल में भी बनेगा ब्लड बैंक
भागलपुर : अब सदर अस्पताल में भी एक ब्लड बैंक बनेगा. शनिवार को सदर अस्पताल सभागार में प्रभारी सिविल सर्जन व एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में चिकित्सक पदाधिकारियों, एएनएम, मेडिकल ऑफिसर व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रसूति विभाग के लेबर रूम को बेहतर बनाने, इमरजेंसी वार्ड […]
भागलपुर : अब सदर अस्पताल में भी एक ब्लड बैंक बनेगा. शनिवार को सदर अस्पताल सभागार में प्रभारी सिविल सर्जन व एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में चिकित्सक पदाधिकारियों, एएनएम, मेडिकल ऑफिसर व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रसूति विभाग के लेबर रूम को बेहतर बनाने, इमरजेंसी वार्ड का निर्माण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से जांच रूम बनाये जाने की भी चर्चा हुई.
ड्यूटी पर यूनिफार्म पहनना अनिवार्य : एसीएमओ ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब अस्पताल में डॉक्टर,नर्स या फिर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सभी को यूनिफार्म में रहना अनिवार्य होगा. अब कोई भी ड्यूटी स्थायी नहीं होगी. अब महीने के लिए एक रोस्टर तैयार किया जायेगा.
बैठक में संचरी रोग चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार, डीआइओ मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, मेडिकल ऑफिसर व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement