Advertisement
मजिस्ट्रेट व पुलिस पहरे में होगा राशन का उठाव
भागलपुर : बागबाड़ी गोदाम में पिछले 15 दिनों से पीडीएस राशन उठाव का प्रभावित कार्य अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया जायेगा. सदर अनुमंडल कार्यालय ने सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता जयप्रकाश चौधरी की बागबाड़ी गोदाम स्थल पर ड्यूटी लगायी है. इसी तरह गोदाम पर जुगाड़ गाड़ी वालों के हंगामे को देखते हुए वहां पर […]
भागलपुर : बागबाड़ी गोदाम में पिछले 15 दिनों से पीडीएस राशन उठाव का प्रभावित कार्य अब मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया जायेगा. सदर अनुमंडल कार्यालय ने सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता जयप्रकाश चौधरी की बागबाड़ी गोदाम स्थल पर ड्यूटी लगायी है. इसी तरह गोदाम पर जुगाड़ गाड़ी वालों के हंगामे को देखते हुए वहां पर बबरगंज थाना की पुलिस कर्मी तैनात होंगे, जो उठाव प्रभावित करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
कई बार संवेदक चमन ट्रांसपोर्ट द्वारा उनके ट्रैक्टर को गोदाम स्थल तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. इससे वे सही समय पर सितंबर का राशन पीडीएस दुकान पर नहीं दे सके और इसका असर आगे उपभोक्ता के वितरण पर पड़ा. बता दें कि प्रभात खबर ने बुधवार को यह मामला प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिस पर प्रशासन ने राशन का उठाव सुनिश्चित करने के लिए नयी व्यवस्था की है.
जीपीएस सिस्टम पर भी प्रशासन गंभीर नहीं
जिला प्रशासन संवेदक के सभी वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाये जाने को लेकर भी गंभीर नहीं है. बताया जाता है कि जीपीएस सिस्टम लगाने संबंधी निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन नहीं किया जा सका है. जिससे वाहनों की मॉनीटरिंग भी ठीक ढंग से नहीं हो रही है. इसे लेकर भी संबंधित डीलर एसोसिएशन उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नहीं बंटा सितंबर का राशन
बागबाड़ी गोदाम से पीडीएस आपूर्ति व्यवस्था चरमराये जाने का असर उपभोक्ताओं की आपूर्ति पर पड़ा. सितंबर माह का राशन डीलर के माध्यम से उपभोक्ताओं को नहीं मिल सका. संवेदक ट्रांसपोर्ट एजेंसी चमन ट्रांसपोर्टर ने भी राशन उठाव प्रभावित होने के मामले में सदर अनुमंडल कार्यालय को आवश्यक कार्रवाई का पत्र लिखा था. दरअसल डोर स्टेप डिलीवरी से पूरे अनुमंडल के 695 पीडीएस दुकानों से राशन वितरित करना है. कई राशन डीलरों ने अगस्त माह का भी राशन नहीं बांटा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने भी आपूर्ति पदाधिकारी को जल्द राशन वितरण कराने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement