7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन को अखबार मिला, पर वार्ड में टीवी नहीं

भागलपुर : सीवान जेल से भागलपुर शिफ्ट किये गये राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन टीवी नहीं देख पायेंगे. उनके हाइ सिक्योरिटी वार्ड में टीवी नहीं है. शुक्रवार को सुबह उन्हें शहर में छपने वाले अखबार दिये गये. शहाबुद्दीन को दूसरे सभी कैदियों की तरह शुक्रवार की सुबह चाय दी गयी और उसके बाद नाश्ते […]

भागलपुर : सीवान जेल से भागलपुर शिफ्ट किये गये राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन टीवी नहीं देख पायेंगे. उनके हाइ सिक्योरिटी वार्ड में टीवी नहीं है. शुक्रवार को सुबह उन्हें शहर में छपने वाले अखबार दिये गये. शहाबुद्दीन को दूसरे सभी कैदियों की तरह शुक्रवार की सुबह चाय दी गयी और उसके बाद नाश्ते में चना-गुड़ मिला. लंच में चावल, दाल और सब्जी के बाद सजा काट रहे पूर्व सांसद ने डिनर रोटी, सब्जी और दाल का किया.
10 x7 फुट का है वार्ड : शहाबुद्दीन को हाइ सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है. वह वार्ड 10 फुट लंबा और सात फुट चौड़ा है. वार्ड में ही टॉयलेट संलग्न है पर नहाने के लिए बाथरूम नहीं है. नहाने के लिए पूर्व सांसद को कॉमन बाथरूम ही उपयोग करना पड़ रहा है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई
कैंप जेल में रहते हुए तेजाब कांड की सुनवाई में किसी तरह की दिक्कत न आये इसकी तैयारी भी की जा रही है. शहाबुद्दीन के कैंप जेल में रहते हुए सीवान में तेजाब कांड की सुनवाई होगी तो वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये शहाबुद्दीन को कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा.
इन्हें भी भेजा गया दूसरे जेल में
सीवान से भागलपुर जेल : शहाबुद्दीन व इनके सहयोगी ध्रुव जायसवाल, रुस्तम खान, इलियास बारी उर्फ मिंटू, उपेंद्र सिंह, चंदन सिंह, राजेंद्र प्रजापति, जयनारायण तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव व अफताब आलम
गोपालगंज से भागलपुर जेल : सतीश पांडेय समेत चार
सीतामढ़ी से गया जेल : सरोज राय, गणेश राय, मोहन बैठा, इंदल महतो, मनीष बिहारी सिंह व हेमंत राम
– अनंत सिंह व रीतलाल यादव को भी बेउर से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने की अनुशंसा एसएसपी ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें