28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानों की सूची जारी

भागलपुर: अगर आप ट्रेन में मंगलमय यात्र करना चाह रहे हैं, तो आप को हमेशा चौकस रहना होगा. अन्यथा पहल झपकते आपका सामान गायब हो सकता है. मालदा डिवीजन में 56 नशाखुरान अपराधी सक्रिय हैं जो इन यात्रियों को किसी भी समय नशाखुरानी का शिकार बना सकते हैं. इन गिरोहों में महिला भी शामिल हैं. […]

भागलपुर: अगर आप ट्रेन में मंगलमय यात्र करना चाह रहे हैं, तो आप को हमेशा चौकस रहना होगा. अन्यथा पहल झपकते आपका सामान गायब हो सकता है. मालदा डिवीजन में 56 नशाखुरान अपराधी सक्रिय हैं जो इन यात्रियों को किसी भी समय नशाखुरानी का शिकार बना सकते हैं. इन गिरोहों में महिला भी शामिल हैं. इनका जाल किशनगंज से लेकर आसनसोल तक बिछा है.

इन गिरोहों से यात्रियों को बचाने के लिए मालदा डिवीजन के एंटी ड्रग व रेलवे सुरक्षा बल पूर्व रेलवे(मालदा) ने डिवीजन के सभी स्टेशनों पर 56 मोस्ट वांटेड सदस्यों की सूची वाला बैनर लगा दिया है, ताकि यात्री की नजर भी इन पर रहे. गिरोह के सदस्य को कई बार रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है.

भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर गिरोहों के सदस्यों की सूची वाला बैनर लगाया गया है. रेलवे द्वारा जो सूची जारी की गयी है उसके तार बिहार, बंगाल से लेकर झारखंड तक फैले हैं. गिरोह के सदस्य किशनगंज, पूर्णिया, आसनसोल, धनबाद, दाजिर्लिंग, जलपाइगुड़ी, भागलपुर, साहेबगंज, सबौर, जमालपुर रेलखंड में यात्रियों को नशाखुरानी का शिकार बनाते हैं. इन पर लगाम लगाने के लिए रेल पुलिस ने योजना भी तैयार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें