भागलपुर: शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 व 21 मशाकचक मोहल्ले के लोग गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं. यहां सफाई का कोई खास मतलब नहीं दिखता है. मोहल्ले में कूड़ा का अंबार लगा है.
अब यहां के लोग इस समस्या के आदी हो गये हैं. गलियों में कूड़ा फैलाने के लिए कुछ लोग कुछ हद तक मोहल्लेवासी को भी दोषी मानते हैं.
उनका कहना है कि लोग नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर कूड़ा नहीं फेंकते हैं, जिससे जहां-तहां गंदगी बिखरी रहती है. यहां पर्याप्त संख्या में कूड़ादान नहीं होने के कारण भी यह समस्या आती है. गंदगी के कारण इन दिनों मोहल्ले में बदबू से लोगों का हाल बुरा है.