विजयी प्रतिभागियों को मंच द्वारा उनके विद्यालय में पुरस्कृत किया जायेगा. निबंध व चित्रों को मंच के बिहार प्रांत स्तरीय कार्यालय भेजा जायेगा. मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ ने बताया कि प्रतिभागियों के निबंध अथवा चित्रकला प्रदेश स्तरीय रहीं तो फिर इन्हें प्रांतीय स्तर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा.
यह प्रतियोगिता दो वर्ग क्रमश: ए व बी वर्ग में आयोजित थी. प्रतियोगिता के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के वर्ग ए में पहला स्थान जीआरएसएसवीएम की सोनल त्रिपाठी, द्वितीय आरएलएनएसवीएम के छात्र प्रियांशु प्रियदर्शी, तृतीय स्थान जीआरएसएसवीएम की प्रकृति प्रिया ने पाया. सांत्वना पुरस्कार जीआरएसएसवीएम की मानसी सिंह, सेंट पाल की जाह्न्वी बाजोरिया, एलीमेंट्री स्कूल की अपराजिता नारायन शुक्ला तथा आरएलएनएसवीएम के निशांत राज को मिला. ग्रुप बी में आरएलएनएसवीएम की सनाया राज को प्रथम, जीआरएसएसवीएम के सत्यम मिश्र को द्वितीय तथा इसी विद्यालय के अंकित कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया.
सांत्वना पुरस्कार आरएलएनएसवीएम की अकांक्षा राज, जीआरएसएसवीएम के अमित कुमार व एलीमेंट्री स्कूल की शालिनी कुमारी को मिला. युवा विकास प्रतियोगिता के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के वर्ग ए में सेंट जोसफ स्कूल की निकिता माहेश्वरी को प्रथम, इसी स्कूल की इशिका जैन को द्वितीय तथा आरडीएचए के आकाश भारती को तृतीय स्थान हासिल हुआ. सांत्वना पुरस्कार जीआरएसएसवीएम की साक्षी रानी व सुप्रभा आनंद, सेंट जोसफ स्कूल के सत्यम बुधिया तथा आरएलएनएसवीएम के सूरज कुमार को मिला. ग्रुप बी में जीआरएसएसवीएम के छात्रों का जलवा रहा. इस विद्यालय के निशांत कुमार, सूरज कुमार व संजू राज ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया तो सांत्वना पुरस्कार जीआरएसएसवीएम की नेहा कुमारी व उजाला कुमारी तथा आरएलएनएसवीएम के आयुष रंजन को मिला.