भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर गांव में सोमवार को रास्ता को लेकर विवाद में दो पक्षों बीच पथराव हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.
दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर काउंटर केस थाना में दर्ज कराया है. घटना को लेकर सरदारपुर में तनाव है. पुलिस की एक टुकड़ी को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. घायल में एक पक्ष के बदरी पासवान, कुंदन पासवान, शिव पासवान व तारा देवी और दूसरे पक्ष के ब्रजेश कुमार, राजा यादव, राजेश यादव व मजदूर राजेश यादव शामिल हैं. सभी लोग सरदारपुर के ही रहनेवाले हैं.
घायल पहले पक्ष के बदरी पासवान ने बताया कि सरदारपुर गांव में वर्षो से 75 -80 घर है. यहां से बाहर निकलने के लिए मुख्य रास्ता एक ही है. पंचायत का सारा काम इसी रास्ते से होता है. लेकिन एक डॉक्टर ने एतवारी यादव की पत्नी से आठ बीघा जमीन खरीदी है. पहले ही जमीन पर चहारदीवारी करा दी गयी है. लेकिन सोमवार को कुछ लोग मुख्य रास्ते की भी घेराबंदी कर रहे थे. इसका यहां के लोगों ने विरोध किया और रास्ते की घेराबंदी करने से मना कर दिया.
लेकिन डॉक्टर के लोग व जमीन बेचने वाले लोग नहीं माने. शाम चार बजे विवाद और गहरा गया और दोनों ओर से पथराव होने लगा. मुख्य सड़क सरकारी जमीन पर है. यह आम जनता के लिए है. सरकारी जमीन का कागज किसके पास हो सकता हैं. जबकि एतवारी यादव पक्ष के लोगों का कहना है कि उस जमीन पर रास्ता है. इधर, दूसरे पक्ष के राजेश यादव ने बताया कि जमीन उनलोगों की है. जबरन कुछ लोगों ने इसे मुख्य सड़क बना दिया है. अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. बदरी पासवान सहित 10 से 15 लोगों ने हंगामा करने लगे और पथराव भी किया.
दोनों पक्षों के लोगों को जमीन का कागजात लेकर मंगलवार को थाना पर बुलाया गया है. जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. पूछताछ में पता लगा है कि डॉ अरुण कुमार सिन्हा अपनी जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. तभी बदरी पासवान और कुछ लोगों ने मुख्य सड़क होने की बात कह कर घेराबंदी करने से रोक दिया. घटना को लेकर अलग -अलग बिंदु पर जांच चल रही है. -मनीष कुमार, थानाध्यक्ष मधुसुदनपुर