सड़क से कम ऊंचाई पर तार रहने की लगातार शिकायत की गयी, मगर कंपनी की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस कारण यह घटना हुई है. इधर, कंपनी के जीएम विनोद असवाल ने बताया कि कंपनी की कोई गलती नहीं है. ट्रक गलत जगह पर लगा था. फीडर शट डाउन पर था और जैसे ही फीडर चालू हुआ, वैसे ही आग लग गयी. कंपनी प्रयास कर रही है कि जहां कम ऊंचाई पर तार है, उसे और ज्यादा ऊंचा किया जाये.
Advertisement
लटकते हाइटेंशन तार से सटा ट्रक, 66 बाइक खाक
भागलपुर: भागलपुर-दुमका मार्ग (स्टेट हाइवे-19)पर स्थित अलीगंज के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हीरो शो रूम के ठीक सामने मोटरसाइकिल से भरे ट्रक में करंट दौड़ने से आग लग गयी. इसमें हीरो कंपनी की विभिन्न मॉडल की 66 मोटरसाइकिलें जल गयी. इस घटना में 50 लाख तक का नुकसान बताया जा रहा है. मामले […]
भागलपुर: भागलपुर-दुमका मार्ग (स्टेट हाइवे-19)पर स्थित अलीगंज के पास मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हीरो शो रूम के ठीक सामने मोटरसाइकिल से भरे ट्रक में करंट दौड़ने से आग लग गयी. इसमें हीरो कंपनी की विभिन्न मॉडल की 66 मोटरसाइकिलें जल गयी. इस घटना में 50 लाख तक का नुकसान बताया जा रहा है. मामले को लेकर हीरो बाइक एजेंसी के जीएम कन्हैया लाल ने फ्रेंचाइजी कंपनी के विरुद्ध जगदीशपुर थाना में शिकायत दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लटकते हाइटेंशन तार (11 हजार वोल्ट) के कारण बाइक से भरे ट्रक में करंट दौड़ गया और एक के बाद एक करके टायर ब्लास्ट होने लगा. देखते ही देखते पूरे ट्रक से आग की लपटें उठने लगी. ड्राइवर और खलासी ने देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया और इसके बाद वहां भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से बिजली बंद करायी गयी और फायर स्टेशन में फोन किया गया. इसके बाद दो अग्नि शामक वाहन मौके पर पहुंचे, तो आग पर काबू पाया गया. हालांकि मोटरसाइकिलों को बचाया नहीं जा सका. ट्रक हरिद्वार से आया था और बाइक अनलोड करने सोमवार रात में ही शो रूम तक पहुंच गया था. हीरो एजेंसी के जीएम कन्हैया लाल ने फ्रेंचाइजी कंपनी पर आरोप लगाया है कि शो रूम के पास ट्रक की ऊंचाई पर हाइ टेंशन तार गुजरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement