Advertisement
हवाई अड्डा के पास एचटी तार टूटा, तीन घंटे बिजली गुल
भागलपुर: हवाई अड्डा के पास शाम 7.30 बजे हाइटेंशन तार टूट गया. इससे दो सब स्टेशन सिविल सजर्न व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की आपूर्ति बाधित हो गयी. इससे पूरे मध्य शहर में के लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. तार टूटने की घटना के बाद उसके मरम्मत कार्य में तीन घंटे […]
भागलपुर: हवाई अड्डा के पास शाम 7.30 बजे हाइटेंशन तार टूट गया. इससे दो सब स्टेशन सिविल सजर्न व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की आपूर्ति बाधित हो गयी. इससे पूरे मध्य शहर में के लगभग डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. तार टूटने की घटना के बाद उसके मरम्मत कार्य में तीन घंटे लग गये. रात 10.30 के करीब आपूर्ति बहाल हो पायी.
सब स्टेशन सिविल सजर्न व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से जुड़े फीडर घंटाघर, खलीफाबाग, मशाकचक व नया बाजार फीडर में आपूर्ति बंद होने का असर इनसे जुड़े इलाकों में रहा. अचानक तीन घंटे के बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हवाई अड्डे के पास अक्सर आती है तकनीकी गड़बड़ी
सबौर ग्रिड से शहर के सबसे अहम सब स्टेशन सिविल सजर्न व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तक आनेवाली हाई टेंशन लाइन में अक्सर गड़बड़ी हवाई अड्डे के समीप ही आती है. इससे पहले भी यहां पर हुई गड़बड़ी से कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. इसके बाद तकनीकी टीम मरम्मत के लिये भिड़े, मगर अपने आप ही खराबी दुरुस्त हो गयी. इसे लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी को सावधान रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement