11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्धसैनिक बलों के जिम्मे हवाईअड्डा

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल हवाई अड्डा की सुरक्षा की कमान अर्ध सैनिक बलों ने संभाल ली है. सभा स्थल पर किसी भी तरह की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी है. बगैर परिचय पत्र के सभा स्थल पर जाने पर रोक लगा दी गयी है. वहां पर काम कर रहे मजदूरों […]

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा स्थल हवाई अड्डा की सुरक्षा की कमान अर्ध सैनिक बलों ने संभाल ली है. सभा स्थल पर किसी भी तरह की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गयी है. बगैर परिचय पत्र के सभा स्थल पर जाने पर रोक लगा दी गयी है. वहां पर काम कर रहे मजदूरों तक का परिचय पत्र जारी हुआ है.
सभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 54 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.उसकी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम में बैठे कर्मियों द्वारा की जायेगी. दूसरी तरफ पीएम रैली की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने सभा स्थल का दौरा किया. वहां पर भवन निर्माण द्वारा मंच निर्माण का कार्य शुरू करने का मुआयना किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सात दिनों के अंदर मंच का फाउंडेशन तैयार करके दें.
मानक के अनुरूप बनाये जा रहे मंच का भवन निर्माण सर्टिफिकेट जारी करेगा. इसके बाद उस मंच के ऊपर पंडाल का निर्माण का जिम्मा भाजपा को दिया जायेगा.
पशुओं के पाये जाने पर मालिक पर होगी कार्रवाई : उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर में अवैध रूप से लोग घूमते हैं और पशु भी देखे गये हैं. उन्होंने नगर निगम को पशुओं को जब्त करने का आदेश दिया है. इन सभी पशुओं को श्री कृष्ण गोशाला में भेजा जायेगा.
इन पशुओं के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. इसी तरह लोग के खिलाफ पुलिस में एफआइआर दर्ज की जायेगी. उप विकास आयुक्त ने बताया कि सभा स्थल पर काम करने वाले मजदूरों तक को परिचय पत्र दिया जायेगा. सभी तरह के परिचय पत्र को जारी करने की आथॉरिटी एसपी सिटी को दी गयी है.
डीडीसी अमित कुमार ने पथ निर्माण विभाग व राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता के साथ सभा स्थल को जोड़नेवाली तमाम सड़कों का जायजा लिया. इस दौरान वे घुरनपीर बाबा रोड, विक्रमशिला सेतु एप्रोच पथ, जेल रोड, कचहरी चौक रोड आदि जगहों पर गये. डीडीसी ने इन सभी सड़कों की दशा में सुधार करने का निर्देश दिया. कई जगहों पर विभाग ने सड़क मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें