भागलपुर/नवगछिया: ढोलबज्जा थाना के क्षेत्र के कदवा ओपी में छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दिया. घटना गुरुवार रात की है. फायरिंग में बिहार सैन्य पुलिस का जवान सुनील पासवान घायल हो गया.
उसके दाहिने जांघ में एक गोली है. उसे जेएलएनएमसीएच के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
गुरुवार की रात ढाई बजे घायल सिपाही को जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को दिन के साढ़े ग्यारह बजे तक गोली नहीं निकाली जा सकी थी. इससे साथी पुलिसकर्मी काफी आक्रोशित थे.