भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पांच कॉलेजों में 15 अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया. कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव ने अतिथि शिक्षकों को वर्गाध्यापन की अनुमति दी. इन शिक्षकों को वर्गाध्यापन करने के लिए 250 रुपये प्रतिवर्ग व प्रतिदिन कम से कम दो वर्ग व अधिकतम 12000 रुपये प्रतिमाह की शर्त पर पढ़ाने की अनुमति मिली है.
केएमडी कॉलेज, परबत्ता में राजीव कुमार रंजन (अर्थशास्त्र, डॉ सुशील कुमार सिंह (राजनीति शास्त्र), डॉ चंद्रहास चांद (इतिहास), डॉ मधुकर दीक्षित (समाजशास्त्र), डॉ गोपाल कुमार महाराना (समाजशास्त्र), चेतन कृष्ण चिन्मय (हिंदी) व डॉ अलीजा चक्रवर्ती (हिंदी) को वर्गाध्यापन की अनुमति मिली है. एसकेआर कॉलेज, बरबीघा में डॉ शशि रंजन (गणित) व डॉ कल्पना कुमारी (रसायनशास्त्र) को अनुमति मिली है.
महिला कॉलेज, खगड़िया में डॉ आनंद सुमित्र (अंगरेजी), डॉ अनिल ठाकुर (अर्थशास्त्र) व डॉ कौशल किशोर चौधरी (गृह विज्ञान) को अनुमति मिली है. टीएनबी लॉ कॉलेज, भागलपुर में डॉ सुनीता कुमारी (लॉ) व शुभागम कुमार (लॉ), केएसएस कॉलेज, लखीसराय में डॉ दिनेश कुमार गुप्ता (प्राचीन इतिहास) को वर्गाध्यापन की अनुमति मिली है.