10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला : गोरखपुर-जसीडीह वाया सुलतानगंज चलेगी मेला स्पेशल

भागलपुर : यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने गोरखपुर और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाया सुलतानगंज एक अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगी. यानी, गोरखपुर से पहले सुलतानगंज आयेगी. इसके बाद सुलतानगंज से जसीडीह जायेगी. इस ट्रेन का नाम होगा 05010/11/09 […]

भागलपुर : यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने गोरखपुर और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन वाया सुलतानगंज एक अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगी. यानी, गोरखपुर से पहले सुलतानगंज आयेगी. इसके बाद सुलतानगंज से जसीडीह जायेगी.
इस ट्रेन का नाम होगा 05010/11/09 गोरखपुर-सुलतानगंज/ जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल रखा गया है. यह ट्रेन गोरखपुर से 31 जुलाई से 29 अगस्त तक प्रतिदिन एवं जसीडीह से एक अगस्त से 30 अगस्त तक प्रतिदिन चलेगी. इसमें किराया मेल और एक्सप्रेस का लगेगा.
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 और एसएलआर व एसएलआरडी के दो यानी, कुल 15 कोच रहेंगे. वापसी में ट्रेन जसीडीह से सीधे गोरखपुर चली जायेगी. इससे पहले रेलवे ने सहरसा और भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन भी एक अगस्त से 30 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी. इस ट्रेन का भागलपुर से खुलने का समय शाम 5.30 बजे, तो सहरसा से सुबह छह बजे खुलेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव : श्रावणी मेला स्पेशल चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, छपरा, दिघवाड़ा, सोनपुर, हाजीपुर, देसारी, मोहनार रोड, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, विद्यापति नगर, बछवाड़ा, बरौनी, कजरा, अभयपुर, जमालपुर, झाझा, एवं सिमुलतला स्टेशनों पर रुकेगी.
मालगाड़ी का इंजन फेल, रेल परिचालन बाधित
भागलपुर : हावड़ा से किऊल की ओर जा रही मालगाड़ी गुरुवार शाम सात बजे हवाई अड्डा के समीप आ कर अचानक रुक गयी. चालक के अथक प्रयास के बाद भी भागलपुर स्टेशन तक मालगाड़ी नहीं पहुंच सकी. मालगाड़ी को उल्टे सबौर स्टेशन ले जाना पड़ा. यह स्थिति इंजन में आयी तकनीकी खराबी के कारण बनी. इससे पहले चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी.
इसके बाद दोबारा उसी ट्रैक पर मालगाड़ी को वापस सबौर स्टेशन पर लाकर खड़ा किया गया. इंजन फेल होने की वजह से लगभग डेढ़ घंटे अप लाइन बाधित रही. लोकोशेड से एक्सपर्ट इंजीनियर की टीम सबौर पहुंची. इंजन में आयी खराबी को दूर करने के बाद मालगाड़ी सबौर से रवाना हुई. इस वजह से हावड़ा-गया पैसेंजर सहित कई ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें