भागलपुर: लगभग डेढ़ किमी लंबी घंटा घर से खलीफाबाग चौक होकर तातारपुर तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ठेकेदार फरार हो गया. अब इसका फिर से टेंडर निकाला जायेगा. सड़क का निर्माण 1.12 करोड़ की लागत से होना था. इसके लिए जनवरी 2015 में टेंडर निकाला गया था. फाइनल टेंडर अप्रैल में हुआ था. जिस ठेकेदार के नाम टेंडर हुआ, वह पथ निर्माण विभाग से एग्रीमेंट करने नहीं आया. इस कारण दोबारा टेंडर होगा. अधिकारियों के अनुसार ठेकेदार का सिक्यूरिटी मनी करीब दो लाख रुपये विभाग में जमा है, जिसे जब्त किया जायेगा.
काम शुरू होता, तो छह माह में बन जाती सड़क
घंटा घर से खलीफाबाग चौक होकर तातारपुर जाने वाली सड़क बननी शुरू होती, तो यह छह माह में बन कर तैयार हो जाती और शहरवासियों को यातायात के लिए चकाचक व दुर्गापूजा में लोगों को चलने लायक बेहतर सड़क मिलती. ठेकेदार के फरार होने से अब शहर वासियों को बेहतर सड़क के लिए तब तक इंतजार करना पड़ेगा, जबतक टेंडर व काम शुरू नहीं हो जाता है.
घंटा घर से तातारपुर रोड के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन जिस ठेकेदार के नाम टेंडर फाइनल हुआ, वह एग्रीमेंट करने नहीं आया और काम छोड़ दिया है. अब दोबारा टेंडर होगा. इसके बाद ही सड़क बन सकेगी.
प्रेमचंद राय
सुपरिटेंडेंट इंजीनियर
पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर