7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकंुड के प्रधान सहायक व नाजिर से पूछा स्पष्टीकरण

शाहकंुड प्रखंड कार्यालय का डीडीसी ने किया निरीक्षणप्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड प्रखंड कार्यालय का बुधवार को डीडीसी चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड के प्रभारी प्रधान सहायक राजकुमार लाल कर्ण व नाजिर श्यामसंुदर राय द्वारा पंजी का संधारण बेहतर ढंग से नहीं करने पर डीडीसी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा. श्री सिंह ने बताया कि […]

शाहकंुड प्रखंड कार्यालय का डीडीसी ने किया निरीक्षणप्रतिनिधि, शाहकंुड शाहकंुड प्रखंड कार्यालय का बुधवार को डीडीसी चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड के प्रभारी प्रधान सहायक राजकुमार लाल कर्ण व नाजिर श्यामसंुदर राय द्वारा पंजी का संधारण बेहतर ढंग से नहीं करने पर डीडीसी ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा. श्री सिंह ने बताया कि प्रधान सहायक द्वारा जिला से 238 प्राप्त पत्र में 116 का विवरण दर्ज किया गया है. वहीं नाजिर ने 58 लाख 17 हजार रुपये का खर्च सही ढंग से अलग-अलग रिकॉर्ड में अंकित नहीं किया है. उन्होंने दोनों कर्मियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा. डीडीसी ने इंदिरा आवास की राशि का बैंक में छह खाता होने पर एक खाता करने का निर्देश दिया. इस मद की राशि के लिए एक खाता करने का निर्देश एक वर्ष पूर्व दिया गया था. इस पर स्थानीय पदाधिकारी द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गयी. उन्होंने इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि भुगतान व भवन निर्माण सहित अन्य मामलों पर संतोष प्रकट किया. मौके पर बीडीओ विजय कुमार सौरव, पीओ राजकुमार चौधरी, बीएओ, सोहन प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं देर शाम एसडीओ कुमार अनुज द्वारा भी निरीक्षण किया गया. माणिकपुर में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटनशाहकंुड. प्रखंड की जगरिया पंचायत के माणिकपुर गांव में एसबीआई के शाखा प्रबंधक अमिताभ रूद्रा ने ग्राहक सेवा केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया. श्री रूद्रा ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों को राशि निकालने में सहूलियत होगी. मौके पर फिल्ड ऑफिसर अजय कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें