19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षतिपूर्ति भुगतान में अनियमितता की जांच की मांग

पीरपैंती. प्रखंड में फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान में हुई गड़बड़ी को लेकर विभिन्न पार्टी के नेताओं में आक्रोश है. भाकपा नेता तंुगनाथ तिवारी व लक्ष्मण मिश्रा ने कहा कि एकतरफ कुछ लोग बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराकर इंदिरा आवास, राशन सहित अन्य लाभ उठा रहे हैं. दूसरी तरफ वही लोग सम्पन्न किसान बनकर दो […]

पीरपैंती. प्रखंड में फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान में हुई गड़बड़ी को लेकर विभिन्न पार्टी के नेताओं में आक्रोश है. भाकपा नेता तंुगनाथ तिवारी व लक्ष्मण मिश्रा ने कहा कि एकतरफ कुछ लोग बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराकर इंदिरा आवास, राशन सहित अन्य लाभ उठा रहे हैं. दूसरी तरफ वही लोग सम्पन्न किसान बनकर दो हेक्टेयर जमीन में फसल नुकसान दिखाकर फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान ले रहे हैं. वहीं अनेक किसान जमीन के रहते भी क्षतिपूर्ति राशि से वंचित हैं. इन अनियमितताओं की जांच कर कार्रवाई करने की मांग उच्चाधिकारियों से की गई है. इस संबंध में युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष रंजन यादव ने मंगलवार को फसल क्षतिपूर्ति के मुआवजा भुगतान में हुई गड़बड़ी की जांच एक कमिटी बनाकर करवाने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता से की है. बीडीओ ने जांच कराने का भरोसा दिया. राजद ने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहनपीरपैंती. स्थानीय राजद नेताओं ने मंगलवार को मिर्जागांव में जाति आधारित जनगणना प्रकाशित नहीं किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. इस बीच लोगों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण, जनार्दन आजाद, पूर्व प्रत्याशी रामविलास पासवान, मंटू रजक, लालमुनी साह, मानसिंह यादव, प्रदीप ठाकुर, दिनेश यादव आदि अनेक लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें