– स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीडीसी ने सभी विभागों के साथ बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने के लिए सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने समारोह की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य समारोह नौ बजे सैंडिस कंपाउंड में होगा. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सैंडिस कंपाउंड में मंच निर्माण व साज-सज्जा की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा परिसदन व समाहरणालय परिसर में लगे महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई व रंग-रोगन की जिम्मेदारी भी उसे ही सौंपी गयी है. सामाजिक संगठनों को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे प्रतिमाओं की सफाई का जिम्मा दिया गया है. जीरोमाइल पर लगी वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की सफाई का जिम्मा बस ऑनर एसोसिएशन को दी गयी है. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि समारोह के बाद साढ़े तीन बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक के बीच एक सद्भावना फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जायेगा और संध्या साढ़े छह बजे से टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी व वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार को दी गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
15 अगस्त की तैयारी, नौ बजे सैंडिस कंपाउंड में होगा मुख्य समारोह
– स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीडीसी ने सभी विभागों के साथ बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने के लिए सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने समारोह की तैयारी को लेकर आवश्यक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement