Advertisement
रोज गंगा में गिरा रहा 500 टन कचरा
भागलपुर : पतित पावनी गंगा को एक बार फिर नगर निगम व सफाई एजेंसी ने मैला करना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से निगम क्षेत्र का कूड़ा विसजर्न घाट और चंपानाला के किनारे गिराया जा रहा है. सफाई एजेंसियों की मानें तो पिछले माह निगम के अधिकारियों ने ही दोनों घाटों पर कूड़ा […]
भागलपुर : पतित पावनी गंगा को एक बार फिर नगर निगम व सफाई एजेंसी ने मैला करना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से निगम क्षेत्र का कूड़ा विसजर्न घाट और चंपानाला के किनारे गिराया जा रहा है.
सफाई एजेंसियों की मानें तो पिछले माह निगम के अधिकारियों ने ही दोनों घाटों पर कूड़ा गिराने के लिए कहा था. हर दिन दोनों सफाई एजेंसी लगभग दो सौ ट्रैक्टर से अधिक कूड़ा दोनों घाटों पर डंप कर रही है.
बता दें कि इसके पहले भी एजेंसी द्वारा गंगा घाटों पर कूड़ा गिराने को लेकर निगम कीखूब फजिहत हुई थी. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद घाटों पर कूड़ा गिराना बंद किया गया था. पर यह फिर शुरू हो गया. हालांकि स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद शाह ने इससे इनकार किया है. उनके अनुसार चंपानाला के उस पास कचरा गिराने को कहा गया है, नदी किनारे नहीं.
दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गयी है. मेयर दीपक भुवानियां और डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर भी सफाई एजेंसी के कार्य से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री व प्रधान सचिव तक से की है.
उन लोगों ने दोनों सफाई एजेंसी को हटा कर संसाधन संपन्न किसी अन्य एजेंसी को नियुक्त करने की मांग की है. बावजूद इसके कोई सुधार नहीं होने से लोगों का कहना है कि अब निगम के भरोसे नहीं पटना के भरोसे होगी सफाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement