फॉलोअप- नये टीओ ने कहा कालाबाजारी होने की मिली है शिकायत, पहले किल्लत होगी दूर- इसके बाद भी कालाबाजारी की मिलेगी सूचना, तो दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुरस्टांप की कालाबाजारी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को भी वेंडरों के बीच छापेमारी का डर बना हुआ था. हालांकि नये ट्रेजरी ऑफिसर मनीष कुमार ने बताया कि मुझे इन बातों की जानकारी है कि स्टांप की कालाबाजारी होती है. कालाबाजारी रोकने के लिए जिला स्तर से टीम का गठन किया जाता है. इसके बाद छापेमारी अभियान चलाया जाता है. लेकिन हम कोशिश करेंगे कि छापेमारी की जरूरत ही नहीं हो और लोगों को यह आसानी से उपलब्ध हो जाये. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि स्टांप की दिक्कत नहीं होगी. बुधवार व गुरुवार को चार लॉट बैकलॉग स्टांप पर साइन किया है. पहले बैकलॉग समाप्त कर लेते हैं, उसके बाद स्टांप की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा जायेगा. पहले यह आकलन किया जायेगा कि, यहां कितने छोटे स्टांप की जरूरत है. इसी आधार पर ऑर्डर भेजा जायेगा. उनका कहना है कि स्टांप की कालाबाजारी की निगरानी के लिए अलग अधिकारी तय होते हैं. सीधे-सीधे हम मॉनीटरिंग नहीं करते हैं. हमारा काम है जितना जरूरत है, स्टांप उतना वेंडरों के बीच उपलब्ध करा देना. इसके बाद भी कालाबाजारी होगी तो हम कार्रवाई करेंगे और पकड़े जाने पर नहीं छोड़ेंगे. बता दें कि बुधवार को प्रभात खबर ने स्टांप के कालाबाजारी की खबर प्रकाशित की थी.
BREAKING NEWS
नहीं होगी स्टांप की किल्लत, रुकेगी कालाबाजारी : टीओ
फॉलोअप- नये टीओ ने कहा कालाबाजारी होने की मिली है शिकायत, पहले किल्लत होगी दूर- इसके बाद भी कालाबाजारी की मिलेगी सूचना, तो दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुरस्टांप की कालाबाजारी की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद गुरुवार को भी वेंडरों के बीच छापेमारी का डर बना हुआ था. हालांकि नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement