– 21 जुलाई को बिहार बंद सफल बनाने को लेकर वामपंथी पार्टियों ने की संयुक्त बैठकसंवाददाता,भागलपुरसीपीआइ(एमएल), सीपीआइ(एम), सीपीआइ व एसयूसीआइ(सी) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भीखनपुर स्थित सीपीआइ जिला कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में 18 से जिले के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ सभा व 20 जुलाई को शहर, नवगछिया, कहलगांव, सुलतानगंज में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया कि यह बंदी केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ 12 सूत्री मांगों, भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों के आत्महत्या पर रोक लगाने, धान की बकाया कीमत का तत्काल भुगतान, गेहूं क्रय केंद्र खोलने, मक्का का समर्थन मूल्य घोषित करने, बटाईदारों को सरकारी सुविधा की गारंटी करने, बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू करने आदि को लेकर बुलायी जा रही है. बैठक में सीपीआइ, एमएल के जिला सचिव रिंकु, मुकेश मुक्त, सीपीआइ के जिला सचिव सुधीर शर्मा, सुदामा प्रसाद सिंह, सीपीआइ, एम के जिला प्रभारी दशरथ प्रसाद, उपेंद्र यादव, मनोहर मंडल, एसयूसीआइ, सी के दीपक मंडल, रोशन, श्याम देव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 18 से चलेगा संपर्क अभियान
– 21 जुलाई को बिहार बंद सफल बनाने को लेकर वामपंथी पार्टियों ने की संयुक्त बैठकसंवाददाता,भागलपुरसीपीआइ(एमएल), सीपीआइ(एम), सीपीआइ व एसयूसीआइ(सी) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भीखनपुर स्थित सीपीआइ जिला कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में 18 से जिले के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ सभा व 20 जुलाई को शहर, नवगछिया, कहलगांव, सुलतानगंज में मशाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement