27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी मुकेश का भाई रूपेश गिरफ्तार

भागलपुर: घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हुए डकैती में 49 लाख रुपये लूट मामले में आरोपित मुकेश यादव के भाई रूपेश यादव को उर्दू बाजार स्थित घर से पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान रूपेश ने पुलिस को डकैती से जुड़े अहम सुराग […]

भागलपुर: घंटाघर चौक स्थित बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में हुए डकैती में 49 लाख रुपये लूट मामले में आरोपित मुकेश यादव के भाई रूपेश यादव को उर्दू बाजार स्थित घर से पुलिस की विशेष टीम ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान रूपेश ने पुलिस को डकैती से जुड़े अहम सुराग दिये हैं.

उसकी निशानदेही पर मुकेश यादव द्वारा छिपा कर रखे गये देसी कट्ठा व गोली पुलिस ने बरामद किया है. इसके अलावा लूट के 55 हजार रुपये से खरीदी गयी मोटरसाइकिल भी जब्त की है. हालांकि पुलिस के छापेमारी के दौरान आरोपित मुकेश यादव बच कर निकल गया. रविवार की देर रात रूपेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम जाल फैला दिया था. इसी क्रम में रूपेश जैसे ही अपने घर पहुंचा. चारों ओर से पुलिस ने घर को घेर लिया. रूपेश को पुलिस का भनक लेते ही भागने का प्रयास किया. इसी क्रम में रूपेश को पुलिस ने धर दबोचा.

पूछताछ में रूपेश यादव ने पुलिस को बताया कि बैंक डकैती में कन्हैया यादव के साथ भाई मुकेश यादव शामिल था. बैंक से लूटे गये 55 हजार रुपये घर में रखने के लिए उसे दिया था. इसमें 10 रुपये वाले नोट की गड्डी थी. एक बैग भी छिपाने के लिए दिया था. इसमें पिस्तौल व एक गोली थी. पैसे का किसी को पता नहीं चल जाये, इसे लेकर धमदाहा पूर्णिया स्थित ससुराल गये. सास शिवानी देवी को लूट के रुपये रखने के लिए दिये.

फिर सास के नाम से ही एक मोटरसाइकिल खरीद ली. एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कन्हैया यादव और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है. बहुत जल्द डकैती के आरोपित पकड़े जायेंगे. उन्होंने बताया कि रूपेश यादव की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कार दिया जायेगा. इसके लिए डीआइजी को लिखेंगे. छापेमारी दल में तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह, आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार व तातारपुर के सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह शामिल थे. अब तक बैंक डकैती में मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपित से 69 हजार, दूसरे आरोपित से 90 हजार रुपये बरामद किया जा चुका है. पूर्व में लूट के छह लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर चुकी है.

ये हुए बरामद –
एक देसी कट्टा,एक बुलेट,लूट के पैसे से खरीदी गयी मोटरसाइकिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें