सुल्तानगंज: सुल्तानगंज के सीओ नर्मदेश्वर झा को पीटने के विरोध में शनिवार को प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय में ताला लगा दिया.
वे 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने व कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग कर रहे थे. मांग पूरी होने तक उनलोगों ने काम नहीं करने का निर्णय लिया है.
डीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे दिनेश राम ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता करने का प्रयास किया, पर वे अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद डीएम ने दूरभाष पर कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.