फोटो – मनोज प्रतिनिधि भागलपुर: बिहार बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया और लगभग पांच घंटे के बाद शाम को छोड़ दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और सिंकू राज के मौत मामले में न्याय की मांग की. सुबह आठ बजे कार्यकर्ताओं का हुजूम जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार उर्फ आलोक के नेतृत्व में नाथनगर चौक पर जमा हुआ और वहां से नारे बाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. प्रखंड कार्यालय , बीआरसी बंद कराते हुए जब ये लोग टीएनबी कॉलेज होते हुए तातारपुर पहुंचे तो एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने कोतवाली में बताया कि हमलोग जब शांतिपूर्ण तरीके से बंद करा रहे थे तो पुलिस ने हमलोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर की गाड़ी पर हमला करने वाले में जन अधिकार पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नहीं है. इसकी जांच की जानी चाहिए. गिरफ्तारी देने वालों कार्यकर्ताओं में चंद्र शेखर आजाद, नवल सिन्हा, पप्पू साह, उमेश कुमार, सरूण कुमार, पंकज, मनीष, भीम आदि शामिल थे.
जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं किया गिरफ्तार , छोड़ा
फोटो – मनोज प्रतिनिधि भागलपुर: बिहार बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया और लगभग पांच घंटे के बाद शाम को छोड़ दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और सिंकू राज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement