डायवर्सन गड्ढे में तब्दील, वाहन चालक को हो रही है कठिनाईकहलगांव. एनएच-80 स्थित त्रिमुहान गांव के समीप भैना पुल के बगल में बने डायवर्सन कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील हो गई है. ट्रक चालकों ने बताया कि डायवर्सन पर उभरे गड्ढे में जल जमाव होने से गड्ढे के गहरायी का अंदाज नहीं हो पाता है. वाहन चलाने व संतुलन बनाने में काफी कठिनाइयां हो रही है. जान जोखिम में रख कर वाहन चलाना पड़ रहा है. एनएन द्वारा डायवर्सन मरम्मत व गड्ढे भरने का कार्य नहीं किया जा रहा है. इस संदर्भ में एनएच के अधिकारी ने बताया कि गड्ढे भरने का कार्य किया जायेगा. एनटीपीसी परिसर में नहर पुल के नीचे कीचड़ का अंबारकहलगांव. एनटीपीसी टीटीएस परिसर में सत्कार चौक से भुरकुटिया चौक जाने वाली रोड पर नहर पुल में कीचड़ का अंबार हो गया है. दो पहिया वाहन चालक को बरसात में कीचड़ व पानी में सफर करना पड़ता है. दो पहिया वाहन चालक कीचड़ में फिसलन का शिकार हो रहे हैं. पुल के ऊपर नहर के मिट्टी पुल का दिवाल टूटने की वजह से पुल के नीचे गिरने से कीचड़ हो जा रहा है. दो पहिया वाहन चालक बगल से चार पहिया वाहन के गुजरने पर कीचड़ युक्त पानी के छींटे के शिकार हो रहे हैं. एनटीपीसी द्वारा पुल के टूटे दीवार को मरम्मति का कार्य नहीं किया जा रहा है.
डायवर्सन गड्ढे में तब्दील, वाहन चालक को हो रही है कठिनाई
डायवर्सन गड्ढे में तब्दील, वाहन चालक को हो रही है कठिनाईकहलगांव. एनएच-80 स्थित त्रिमुहान गांव के समीप भैना पुल के बगल में बने डायवर्सन कई जगहों पर गड्ढे में तब्दील हो गई है. ट्रक चालकों ने बताया कि डायवर्सन पर उभरे गड्ढे में जल जमाव होने से गड्ढे के गहरायी का अंदाज नहीं हो पाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement