Advertisement
सिमुलतला स्कूल में घुस कर छात्र को किया अगवा
मैट्रिक परीक्षा में आया है 8वां रैंक, दो घंटे बाद रिहा झाझा/सिमुलतला (जमुई) : सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैंपस में घुस कर अपराधियों ने बुधवार की रात एक छात्र कमलेश कुमार को अगवा कर लिया. उसे अपराधियों ने लगभग दो घंटे अपने कब्जे में रखा. इसके बाद विद्यालय कैंपस के पास लाकर मुक्त कर दिया. […]
मैट्रिक परीक्षा में आया है 8वां रैंक, दो घंटे बाद रिहा
झाझा/सिमुलतला (जमुई) : सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैंपस में घुस कर अपराधियों ने बुधवार की रात एक छात्र कमलेश कुमार को अगवा कर लिया. उसे अपराधियों ने लगभग दो घंटे अपने कब्जे में रखा. इसके बाद विद्यालय कैंपस के पास लाकर मुक्त कर दिया. कमलेश ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है.
अपहरण की सूचना से पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. डीएम, एसपी सहित वरीय पदाधिकारी गुरुवार की सुबह विद्यालय पहुंचे व छानबीन की. पीड़ित छात्र के शरीर पर कई तरह के जख्म के निशान हैं. पूछताछ में पीड़ित छात्र ने बताया कि अपहर्ताओं ने कहा कि विद्यालय प्रशासन 12 बजे तक पूरा विद्यालय खाली कर दे, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
घटना के बाद विद्यालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इधर पुलिस ने इस मामले में दो छात्र व वार्डेन के मोबाइल जब्त कर लिये हंै. विद्यालय कैंपस में मोबाइल फोन पर रोक है, इसके बावजूद दो छात्रों के पास मोबाइल पाये गये हैं. एसपी जयंतकांत के आदेश पर गार्ड, आश्रमाध्यक्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़ित छात्र से भी पुलिस पूछताछ चल रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस सिर्फ इतना ही कह रही है कि जांच जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. डीएम शशिकांत तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह विद्यालय का अंदरूनी मामला है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा में इस विद्यालय के 30 छात्र टॉपर रहे थे. पीड़ित छात्र कमलेश भोजपुर के कोईलवर का रहनेवाला है.
बोले डीएम : सीएम की ड्रीम प्रोजेक्ट को बदनाम करने की साजिश
डीएम शशिकांत तिवारी ने बताया कि इसमें विद्यालय का अंदरूनी मामला भी सामने आ रहा है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन यहां के पूर्व प्राचार्य डॉ शंकर कुमार को हजम नहीं हो रहा है. पूर्व प्राचार्य द्वारा विद्यालय और यहां के प्राचार्य की आलोचना की जाती रही है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. उन्होंने छात्र-छात्राओं के अविभावकों से कहा कि अपने बच्चों के प्रति चिंतित न हों. इनकी सुरक्षा के लिए पूरा जिला प्रशासन लगा हुआ है.
जांच जारी, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी : एसपी
एसपी जयंतकांत ने बताया कि छानबीन शुरू कर दी है. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. यह नक्सली घटना है या फिर आपराधिक, यह कहना जल्दबाजी होगी. अपहृत छात्र,उसके दोस्त, वार्डेन, गार्ड समेत कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा विद्यालय प्रशासन का है. अभिभावकों से भी सहयोग मिल रहा है. पुलिस प्रशासन सुरक्षा के लिए मुस्तैद है. सिमुलतला थाना पुलिस रात में भी गश्ती करती है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
बोले प्राचार्य, दोषियों को प्रशासन कड़ी सजा दे
प्राचार्य डॉ राजीव रंजन ने बताया कि यह विद्यालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट है. सारे संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं. बावजूद इसके हमारे छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है. ऐसे कुकृत्य करने वालों को प्रशासन चिह्न्ति कर कड़ी सजा दे. उन्होंने बताया कि चार-पांच वर्षो से यहां हूं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई. पहली बार असामाजिक तत्वों ने इस तरह का दु:साहस किया गया है.
बोले पूर्व प्राचार्य : व्यवस्था पर होता था अफसोस
इस विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शंकर कुमार ने कहा कि घटना में मेरे पर प्रश्नचिह्न् बेबुनियाद है. विद्यालय से इस्तीफा देने के बाद में अभी साइंस कॉलेज के फिजिक्स विभाग में हूं. यह सच है कि मैंने वर्तमान व्यवस्था की आलोचना की थी. पदाधिकारियों से भी इसकी शिकायत भी की थी. यदि मुङो अपने बच्चों को पढ़ाना पड़ता, तो मैं नहीं पढ़ाता. व्यवस्था नहीं है. स्थिति यह थी कि मुङो भी चबूतरा पर सोना पड़ता था.
बोले गार्ड
कमलेश कुमार के कमरे में तैनात गार्ड समीर कुमार सिंह ने बताया कि कमरे का ताला लगाने के बाद कमरे में ही एक तरफ टांग दी जाती है. घटना के समय मुङो नींद आ गयी थी और मैं सो गया था. जब मेरी नींद खुली, तो मुख्य दरवाजा व कमलेश के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. ये दोनों दरवाजे कैसे खुले, मुङो इसकी जानकारी नहीं है. रात के लगभग 1:20 बजे वार्डेन और उसके सहयोगी आये थे. उसके बाद मैं सोया था.
बोले वार्डेन
वार्डेन रंजय कुमार ने बताया कि रात के लगभग 1:20 बजे कमलेश के कमरे में गया था. तब वह व उसका सहपाठी अभिषेक जगे हुए ही थे. मैंने उन दोनों से कहा कि रात काफी हो गयी है, सो जाओ. इसके बाद मैं अपने कमरे में जाकर सो गया. हो-हल्ला होने के बाद मेरी नींद खुली, तो घटना की जानकारी मिली.
बोले वार्डेन अध्यक्ष
वार्डेन अध्यक्ष डॉ जयंत ने बताया कि रात के करीब 1:20 बजे वार्डेन रंजय के साथ नेपियर ब्लॉक में गया था. जहां कमलेश कुमार व उसका सहपाठी अभिषेक कुमार पढ़ाई कर रहे थे. मैंने कहा कि रात काफी हो गयी है, सो जाओ. तभी दोनों उठे और मच्छरदानी लगा कर सो गये. उसके बाद मैं अपने कमरे में जाकर सो गया. हो-हल्ला होने पर मेरी नींद खुली और मुङो घटना की जानकारी मिली.
प्राचार्य से कहो, 12 बजे तक स्कूल खाली कर दें
पीड़ित कमलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि लगभग 1:15 बजे रात हम सो गये थे. करीब दो बजे दो व्यक्ति कमरे में आये और पूछा कि कमलेश कौन है? दोनों ने उसे अपने साथ जाने को कहा.
जाने से पहले अपहर्ताओं ने कमलेश से कहा कि अपने दोस्त को कह दो कि दो मिनट के बाद ही अपहरण की सूचना किसी को दे, वरना अंजाम बुरा होगा. दो मिनट बाद कमलेश के दोस्त अभिषेक ने गार्ड व वार्डेन को सूचना दी.
वार्डेन ने सभी को एकत्रित कर उपप्राचार्य को जानकारी दी, जिन्होंने सिमुलतला थाने को सूचना दी. सिमुलतला के थानाप्रभारी अरविंद कुमार के साथ विद्यालय के कई शिक्षक भी कैं पस से बाहर गांव तक जाकर खोजबीन की, लेकिन कमलेश का कुछ पता नहीं चला. छात्र ने बताया कि बाहर भी दो व्यक्ति थे, जिनके पास अत्याधुनिक यंत्र था, जो किसी भी मोबाइल नेटवर्क को बंद कर देता था. अपहर्ताओं ने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य से कहो कि गुरुवार के 12 बजे दिन तक पूरा विद्यालय खाली कर दें. 12 बजे दिन तक सिमुलतला स्टेशन पर हरेक दिशाओं की गाड़ी आती-जाती है.
वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. फिर बाद में अपहर्ताओं ने एक कागज दिया और कहा कि इसे पढ़ कर प्राचार्य को सुनाओ, लेकिन प्राचार्य से बात नहीं हो सकी. इसी बीच कमलेश की गरदन में रस्सी लगा कर करीब 20-25 मिनट तक दौड़ाते हुए जंगल ले गये, जहां उसे एक ब्लेड दिया और कहा कि तुम खुद से पूरे शरीर पर ब्लेड चलाओ. नहीं चलाने पर मारपीट करता था. कमलेश के पूरे शरीर पर कई जगहों पर हल्के कटे के जख्म हैं. गुरुवार तड़के करीब चार बजे अपराधियों ने कमलेश को विद्यालय के पास छोड़ दिया.
विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था होगी सुदृढ़ : सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से साथ बैठक की और विद्यालय की सुरक्षा सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर व एडीजी (मुख्यालय) सुनील कुमार शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने डीजीपी को विद्यालय में सुरक्षा सहित अन्य सभी पहलुओं की गहराई से जांच करने को कहा है. बैठक में डीजीपी ने बताया कि सिमुलतला की सुरक्षा कड़ी की गयी है. वरीय अधिकारी मामले को देख रहे हैं.
सिमुलतला में एडमिशन के लिए आज से जमा होगा फॉर्म
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए शुक्रवार से फॉर्म जमा होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर इसका एडमिशन फॉर्म डाल दिया गया हैं, जहां से फॉर्म को डाउन लोड किया जा सकेगा.
फॉर्म भरके छात्र अपने जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करेंगे. सामान्य छात्रों के लिए इसका 200 रुपये, एससी-एसटी छात्रों के लिए 50 रुपये शुल्क है. आवेदन 10 से 22 जुलाई तक कर सकेंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement