जिले में राष्ट्रीय बागबानी मिशन को मिलेगी समृद्धि- 30 हजार आम, 66.34 हजार केले के पौधा का होगा वितरण- आम, अमरूद, पपीता व केला के पौधे का 15 से वितरण होगासंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय बागबानी मिशन के तहत 15 जुलाई से जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित उद्यान विभाग में 7,66,210 विभिन्न फल आम, अमरूद, पपीता व केला के पौधे का वितरण होगा. उक्त जानकारी जिला उद्यान पदाधिकारी विजय पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि 75 हेक्टेयर भूमि के लिए 30 हजार मालदह, जर्दालु, दशहरी, मल्लिका, आम्रपाली, काला पहाड़ किस्म के आम के पौधे में 20 हजार मालदह आम के पौधे का वितरण होगा, जबकि 200 जर्दालू आम के पौधे का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा आम के अन्य किस्म के पौधे होंगे. सभी आम के पौधे को यहां की नर्सरी में ही तैयार किया गया है. 10 हेक्टेयर भूमि के लिए 11 हजार अमरूद पौधे का वितरण होगा, जो बाहर से मंगाये जा रहे हैं. 20 हेक्टेयर भूमि के लिए 61,720 पपीता का पौधा व 215 हेक्टेयर भूमि के लिए 66,390 केला पौधा का वितरण किया जायेगा.प्रति हेक्टेयर मिलेगा 40 हजार का अनुदानजिला उद्यान पदाधिकारी श्री पंडित ने बताया कि बागबानी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से किसानों को 40 हजार का अनुदान मिलेगा. अभी किसानों के आवेदन की जांच की जा रही है. यह अनुदान तीन वर्षों में मिलता है. पहले वर्ष में 60 फीसदी 24 हजार रुपये, दूसरे व तीसरे वर्ष में आठ-आठ हजार रुपये मिलेंगे. पहले वर्ष में एक हेक्टेयर में पौधे लगाने के लिए 400 पौधे मिलेंगे, जिसमें 50 रुपये की दर से 20 हजार रुपये होता है. बाकी चार हजार रुपये नकद मिलेगा. उन्होंने बताया कि एक शर्त है कि यदि 90 फीसदी पौधे जीवित रहेंगे, तभी तीसरे वर्ष का अनुदान मिलेगा.
7.66 लाख फल के पौधे का होगा वितरण
जिले में राष्ट्रीय बागबानी मिशन को मिलेगी समृद्धि- 30 हजार आम, 66.34 हजार केले के पौधा का होगा वितरण- आम, अमरूद, पपीता व केला के पौधे का 15 से वितरण होगासंवाददाता, भागलपुरराष्ट्रीय बागबानी मिशन के तहत 15 जुलाई से जिला कृषि कार्यालय परिसर स्थित उद्यान विभाग में 7,66,210 विभिन्न फल आम, अमरूद, पपीता व केला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement