भागलपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय अधीक्षक व भविष्य निधि कार्यालय के प्रधान सहायक के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. वे शुक्रवार को सभी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता व जिला स्तरीय कार्यालयों के प्रधान सहायकों की बैठक ले रहे थे.
सेवांत लाभ से संबंधित भविष्य निधि का प्राधिकार समय से निर्गत नहीं करने के कारण जिला भविष्य निधि कार्यालय के प्रधान सहायक व संसदीय प्रश्नोत्तरी से संबंधित लंबित मामलों के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
बैठक में डीएम श्री मीणा ने सभी प्रधान सहायकों को लंबित संसदीय प्रश्नोत्तरी के मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने, न्यायालय से संबंधित वादों के लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने व न्यायालय में दायर करने के लिए तथ्य विवरणी संबंधित कार्यालय स्तर से ही तैयार करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी प्रधान सहायकों से लोकायुक्त से संबंधित मामलों की भी जानकारी ली. जिला भविष्य निधि कार्यालय के प्रधान सहायक के प्रतिस्थानी के रूप में बैठक में उपस्थित सहायक द्वारा इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डीएम ने सभी प्रखंड कार्यालयों में फैक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं सभी प्रधान सहायकों को प्रतिदिन ई-मेल खोल कर महत्वपूर्ण निर्देशों से संबंधित पत्रों को डाउनलोड कर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आवेदनों के निष्पादन के लिए संबंधित अंचल व प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक भी जिम्मेवार होंगे.
एक्सपायर आवेदनों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर अपीलीय प्राधिकार द्वारा अधिनियम के तहत उनके विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जन शिकायत के लंबित मामलों की सूची उपलब्ध कराते हुए अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अब भविष्य में नियमित रूप से माह में एक बार जिलाधिकारी द्वारा प्रधान सहायकों की समीक्षात्मक बैठक की जायेगी.
बैठक में प्रभारी अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, स्थापना उप समाहर्ता अविनाश कुमार, सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक तथा विभिन्न प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, भूमि सुधार उप समाहर्ता व जिला स्तरीय कार्यालय के प्रधान सहायक उपस्थित थे.