19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों को दें प्राथमिकता

भागलपुर: अग्निकांड के पीड़ितों को इंदिरा आवास वितरण में प्राथमिकता दी जाये. यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने दिया. वह अपने कार्यालय में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में इंदिरा आवास व मनरेगा की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने मनरेगा की अब तक करायी गयी जांच के आधार पर की गयी कार्रवाई से […]

भागलपुर: अग्निकांड के पीड़ितों को इंदिरा आवास वितरण में प्राथमिकता दी जाये. यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने दिया. वह अपने कार्यालय में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में इंदिरा आवास व मनरेगा की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने मनरेगा की अब तक करायी गयी जांच के आधार पर की गयी कार्रवाई से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की भी मांग की.

इंदिरा आवास की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने औपबंधिक प्रतीक्षा सूची का पूर्व प्रकाशन प्रखंड कार्यालय में करते हुए आपत्ति प्राप्त कर अंतिम सूची के प्रकाशन का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रतीक्षा सूची के भूमिहीन लाभुकों को वास भूमि उपलब्ध करा कर इंदिरा आवास की स्वीकृति देने की कार्रवाई करने को कहा. आयुक्त ने इंदिरा आवास शिविर में द्वितीय किस्त के लाभुकों की सूची प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास के लाभुकों केखाता में राशि हस्तांतरण की प्रक्रिया को त्वरित रूप से संपन्न कराने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि लाभुकों को बैंक से राशि निकालने के लिए किसी पहचानकर्ता की आवश्यकता नहीं है, अगर कोई बैंक इसका अनुपालन नहीं करता है, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिन लाभुकों द्वारा राशि आवंटन के बाद भी आवास निर्माण कार्य पूर्ण या प्रारंभ नहीं किया गया है, उनके विरुद्ध सफेद/लाल नोटिस निर्गत करते हुए नीलाम पत्र वाद चलाने को कहा.

मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने प्रोग्राम पदाधिकारियों द्वारा की गयी जांच का साप्ताहिक जांच प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है. योजना कार्य स्थल पर सूचनायुक्त साइन बोर्ड लगाने तथा मस्टर रोल का सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन जॉब कार्डधारियों का खाता पोस्ट ऑफिस से बैंक में हस्तांतरित नहीं हुआ है, उनकी प्रखंडवार सूची एलडीएम को उपलब्ध कराया जाये. एलडीएम को बैंक में उनका खाता खोलने की कार्रवाई कराने का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त के सचिव, उप विकास आयुक्त भागलपुर व बांका, डीआरडीए निदेशक भागलपुर, अग्रणी जिला प्रबंधक भागलपुर व बांका उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें