10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के विदाई का रिहर्सल है महा गंठबंधन

– रालोसपा नेता ललन पासवान ने नीतीश पर भेदभाव करने का लगाया आरोपवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदाई का आखिरी रिहर्सल है महा गंठबंधन. उक्त बातें गुरुवार को भीखनपुर स्थित विधान परिषद प्रत्याशी अभिषेक वर्मा के चुनाव कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान ने […]

– रालोसपा नेता ललन पासवान ने नीतीश पर भेदभाव करने का लगाया आरोपवरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विदाई का आखिरी रिहर्सल है महा गंठबंधन. उक्त बातें गुरुवार को भीखनपुर स्थित विधान परिषद प्रत्याशी अभिषेक वर्मा के चुनाव कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि नीतीश ने सीएम बनने के बाद हर जात और मजहब के साथ-साथ अकलियतों को भी धोखा दिया. उन्होंने कहा कि विधायक अनंत सिंह पर क्या-क्या नहीं बोला, पर लोकसभा चुनाव में उनके दरवाजे पर चांदी का मुखौटा पहने तो बुरा नहीं लगा. शकुनी चौधरी, प्रभुनाथ सिंह, आनंद मोहन सिंह के साथ क्या किया सभी जानते हैं. इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. महासचिव राजकुमार सिंह ने कहा कि जगदीशपुर सड़क का टेंडर 2007 में ही हुआ था, पर पिछले दिनों कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने बयान देकर कहा कि उनके प्रयास से दोबारा कैबिनेट में पास कराया गया है. बिहार में अपहरण उद्योग बढ़ गया है. 21 जनवरी 2015 को गया एनएच फोर लेन में तीन लोगों का अपहरण किया गया था और 20 लाख रुपये फिरौती देने के बाद उसे छोड़ा गया था. सीएम ने कहा था कि भागलपुर के सभी गांवों में बिजली देंगे, नहीं तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. लेकिन मेरा दावा है कि कहलगांव के 34 गांव में अभी भी बिजली नहीं है. इस मौके पर डॉ जगन्नाथ गुप्ता, पप्पू शर्मा, संजय सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें