-सराय का चाय विक्रेता तौसिफ पहुंचा डांस इंडिया डांस के टॉप 30 में -अब टॉप 15 में सलेक्शन के लिए होगा मेगा ऑडिशन फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरजी-टीवी पर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन पांच में सराय में चाय बेच कर गुजर बसर करने वाला 20 वर्षीय तौसिफ खान ने मेगा ऑडिशन के टॉप 30 में जगह बना ली है. भागलपुर का लाल मो तौसिफ अपनी डांस की बारीकी से जज मुद्सर, जेपी मेम और पुनीत का दिल जीतने में कामयाब हुआ. इतना ही नहीं तौसिफ के शरीर के लचीलेपन और एक -एक स्टेप को देख कर जज हैरत में पड़ गये. जज को कहना पड़ा कि तुम डांस के लिए ही पैदा हुए हो. इसके बाद उसकी प्रतिभा के कायल होकर कुरसी छोड़ जज ने सैल्यूट भी किया.कोरियोग्राफर बनना चाहता है तौसिफ तौसिफ खान ने बताया कि वह चार साल की उम्र से ही डांस करता है. डांस शौक रहा है. उसने किसी से आज तक डांस सीखा नहीं है. केवल टीवी देख कर प्रैक्टिस किया. नौवीं तक की पढ़ाई पूरी कर कुछ दिन गरीबी के कारण चाय तक बेचा. टाइम बचा कर 10वीं की पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई के पैसे के लिए कोतवाली चौक पर एक संस्थान में डांस भी सिखाता है. उसके परिवार में केवल मां है, जो घर का काम देखती है. उनकी देखरेख का जिम्मा भी उन पर ही है. तौसिफ ने बताया कि अभी तो केवल एक ही लक्ष्य है कि टॉप 15 में जगह बनाएं और फिर फाइनल तक का सफर पूरा करें. लक्ष्य एक सफल कोरियोग्राफर बनने का है.
भागलपुर के लाल ने टीवी शो में मचाया धमाल
-सराय का चाय विक्रेता तौसिफ पहुंचा डांस इंडिया डांस के टॉप 30 में -अब टॉप 15 में सलेक्शन के लिए होगा मेगा ऑडिशन फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरजी-टीवी पर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन पांच में सराय में चाय बेच कर गुजर बसर करने वाला 20 वर्षीय तौसिफ खान ने मेगा ऑडिशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement