10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलानाथ पुल : काम तो हुआ नहीं, बिजली भी गुल

भागलपुर: भोलानाथ पुल के नीचे सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान 11 हजार बिजली का केवल कट गया. केवल से बिजली स्पार्क करने लगा. कुछ देर के लिए सड़क मार्ग से पार कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद बिजली लाइन मैन ने इशाकचक जाने वाली […]

भागलपुर: भोलानाथ पुल के नीचे सड़क निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान 11 हजार बिजली का केवल कट गया. केवल से बिजली स्पार्क करने लगा. कुछ देर के लिए सड़क मार्ग से पार कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. मौके पर मौजूद बिजली लाइन मैन ने इशाकचक जाने वाली बिजली काटी.

बिजली नहीं मिलने से मुहल्ले के लोगों में आक्रोश था. घटना दोपहर करीब 1.30 बजे हुई. गुस्साये लोगों ने जेसीबी से चल रहा मिट्टी खुदाई का काम बीच में ही बंद करा दिया. मौके पर मौजूद बिजली कर्मचारी व ठेकेदार के खिलाफ हंगामा किया.

समझाने – बुझाने के बाद लोग शांत हुए. मामला बिगड़ता देख ठेकेदार सारा सामान लेकर फरार हो गया. बिजली अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि रात नौ बजे तक बिजली मुहल्ला को मिलने लगेगी. मुहल्ले के मोनू मिश्र, सुशील, चंदन, गौरव आदि ने बताया कि जेसीबी मिट्टी खुदाई करने आया, तो यहां के लोगों ने बताया था कि 11 हजार बिजली का केवल सड़क के नीचे से पुल की दूसरी ओर बिजली पोल से जोड़ा है. लेकिन खुदाई के दौरान बिजली केवल कट गया. हालात यह है कि दोपहर से बिजली गुल हो गयी. लगभग 15 हजार आबादी वाला मुहल्ला में बिजली नहीं रहने के कारण परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें