भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के आगे अड़चन की कमी नहीं दिख रही है. चुनाव के स्टेच्यूट बनाने से शुरू हुई अड़चन अभी थमी नहीं है. अब मतदाता सूची बनाने में फंड का अड़चन लग गया है. मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी बनाने के लिए कॉलेजों को कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने व कंप्यूटर सिस्टम की समस्या आड़े आ रही है.
अब तक कई प्राचार्यो ने विश्वविद्यालय को पत्र लिख कर इस बात की अनुमति मांगी है कि मतदाता सूची बनाने में राशि खर्च करनी होगी.डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने बताया कि बीआरएम कॉलेज के प्राचार्य ने 25 सितंबर को भेजे गये पत्र में लिखा है कि मतदाता सूची बनाने के लिए निविदा प्राप्त की गयी है. प्रति छात्र पर सात रुपये का खर्च आयेगा. कुल खर्च लगभग 15000 रुपये होगा. बीएन कॉलेज के प्राचार्य ने 21 सितंबर को भेजे गये पत्र में लिखा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं है.
ऑपरेटर रखने के लिए जो भी खर्च होगा, वह उपलब्ध कराया जाये. इस तरह की समस्या कई अन्य कॉलेजों में भी हो गयी है. डॉ पोद्दार ने बताया कि कॉलेज में फंड उपलब्ध है. इसके उपयोग की अनुमति के लिए प्राचार्यो का पत्र एफओ व कुलपति के पास भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय ने 21 सितंबर तक सभी प्राचार्यो को हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में मतदाता सूची उपलब्ध कराने को कहा था. सूची में दर्ज छात्र, छात्र का नाम, हाल का फोटोग्राफ (स्कैन की हुई कॉपी), हस्ताक्षर का नमूना (स्कैन की हुई कॉपी), माता व पिता का नाम, जन्म तिथि, वर्ग, क्रमांक, विषय का विवरण मांगा गया है.