भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्रओं का थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्रओं ने स्वागत किया.
इसे लेकर आयोजित समारोह का शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. सोनम, रोमा, किरण, नसीमा दिलकश, रेशमी ने स्वागत गान पेश किया. छात्रों ने चुटकुले, कविता, हास्य-व्यंग्य, गीत-संगीत प्रस्तुत किया. सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें उपहार भेंट किया. प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ मंजू पांडेय ने कहा कि अनुशासन में रह कर छात्र लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें. डॉ मीरा सिंह ने कहा कि भारत ज्ञान का केंद्र है. डॉ उषा मिश्र ने शिक्षा केगिरते स्तर व इसके व्यवसाय बन जाने पर चिंता जाहिर की. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि शिक्षा से सामाजिक सरोकार संभव है.
जयप्रकाश मंडल ने विभाग में वर्षो से चली आ रही फ्रेशर्स पार्टी की परंपरा से छात्र-छात्रओं को अवगत कराया. इस मौके पर मधु कुमारी, प्रीति, देवराज, स्वीटी, दामिनी, नीना, शीतल, मंचन कुमार उर्फ ज्वाला, प्रवीण कुमार पासवान, निलेश, संदीप यादव, चंदन यादव, राकेश, संजीत पासवान, रोहित, रामबालक, नवीन मंडल आदि मौजूद थे.