13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू में अधिष्ठाता रिटायर, विदाई समारोह

फोटो – नवगछिया प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में रिटायर कृषि अधिष्ठाता डॉ आरएन शर्मा को महाविद्यालय सबौर के शिक्षक परिषद की ओर से एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि मैं अपने समाज, राज्य व देश के लिए किसानोपयोगी काम करता रहूंगा. अपने 34 […]

फोटो – नवगछिया प्रतिनिधिसबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में रिटायर कृषि अधिष्ठाता डॉ आरएन शर्मा को महाविद्यालय सबौर के शिक्षक परिषद की ओर से एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि मैं अपने समाज, राज्य व देश के लिए किसानोपयोगी काम करता रहूंगा. अपने 34 वर्ष के कार्यकाल में 22 वर्ष सबौर में बिताया है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक काम करने की दीवानगी पैदा करें, फिर सफलता ही नहीं जीवन में आनंद की भी अनुभूति होगी. कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने कहा डॉ शर्मा एक कर्मठ कर्मयोगी हैं. उनमें अभी भी काम करने की अपार क्षमता है. डॉ आरएन शर्मा ने अपने कार्यकाल में कई विशिष्ट कार्य किया है. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित गेहूं, मक्का के प्रभेदों में भी अहम योगदान दिया है. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एम कुमार, अनुसंधान निदेशक डॉ रवि गोपाल सिंह, डीन पीजीएस डॉ बीबी साहा, डॉ एसएन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन डॉ राम दत्त मिश्रा ने किया. इस मौके पर प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आरके सोहाने, बीज प्रक्षेत्र निदेशक डॉ केके सिंह, योजना निदेशक डॉ अरुण कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ एमपी सिन्हा, डॉ जेबी तोमर, पशुपति प्रसाद सिंह, डॉ यूएस जयसवाल, डॉ बीबी मिश्रा, डॉ वीबी पटेल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें