भागलपुर: इस बार शहरवासियों को दशहरा मेला विविध रंगों में देखने को मिलेगा. दुर्गापूजा में इस बार अधिकांश स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक, भजन संध्या एवं अन्य कार्यक्रम की तैयारी की गयी है. दुर्गाबाड़ी, मशाकचक में बांग्ला नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में ढाक प्रतियोगिता, मुंदीचक गढ़ैया में सातवीं पूजा को 11 प्रकार के व्यंजन का भोग, मोहदीनगर दुर्गा स्थान में अलग-अलग दिनों में विविध आयोजन होगा. इस प्रकार शहर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा पूजा को लेकर विविध आयोजन होंगे. मारवाड़ी पाठशाला स्थित जुबक संघ के सचिव बबन साहा ने बताया कि पहली पूजा पांच अक्तूबर को कलश स्थापना होगी.
षष्ठी पूजा को कलश का बोधन पूजन होगा. सप्तमी को प्राण प्रतिष्ठा पूजन होगा. अष्टमी को संधि पूजा होगी. नवमी और दशमी को माता का विधिवत पूजन किया जायेगा. अष्टमी को रात्रि आठ बजे ढाक प्रतियोगिता होगी. नवमी पूजा को रात्रि आठ बजे सम्मान समारोह होगा. इस दिन समिति के मुख्य पदाधिकारियों एवं पूजा कार्यक्रम के सहयोगियों को सम्मानित किया जायेगा.
दुर्गाबाड़ी के सांस्कृतिक प्रभारी संजय घोष ने बताया कि पहली पूजा को कलश स्थापना एवं छठी पूजा को बांग्ला नाटक श्रीमती भयंकरी का मंचन होगा, इसी दौरान चित्रकला प्रतियोगिता होगी. सप्तमी को सुबह नृत्य प्रतियोगिता और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, अष्टमी को संधि पूजा दोपहर ढाई बजे होगी. नवमी को सुबह शंख ध्वनि प्रतियोगिता एवं दशमी को सुबह पुरस्कार वितरण एवं शाम को प्रतिमा विसजर्न शोभायात्र के साथ किया जायेगा.
इसके अलावा सातवीं को खिचड़ी का भोग, अष्टमी को पुलाव भोग व नवमी को खिचड़ी का भोग लगेगा. मुंदीचक गढ़ैया दुर्गा पूजा समिति के सचिव कुमार धर्मेद्र ने बताया कि सातवीं पूजा को 11 प्रकार के व्यंजन का भोग लगाया जायेगा. अष्टमी के दिन निशा पूजा होगी. नवमी को हलवा का भोग लगाया जायेगा. दशमी को कलश विसजर्न किया जायेगा. मोहदीनगर दुर्गा स्थान में छठी पूजा को भगवती जागरण करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. सातवीं पूजा को स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा नृत्य एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा. आठवीं पूजा को मुजफ्फरपुर के कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य एवं नृत्य नाटिका का कार्यक्रम होगा. नवमी पूजा को जमालपुर के कलाकारों द्वारा भगवती जागरण होगा. दशमी को विशू राउत नाटक का मंचन किया जायेगा.