29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक विशेष पात्रता परीक्षा का नि:शुल्क प्रशिक्षण

भागलपुर: रविवार को नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षक विशेष पात्रता उर्दू परीक्षा 2013 संपन्न हुई. इस परीक्षा का संचालन मुसलिम एडुकेशन कमेटी ने किया. समारोह की अध्यक्षता महासचिव डॉ फारुक अली ने की. इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ निलांबुज किशोर वर्मा ने कहा कि शिक्षा पेशा नहीं धर्म है. अच्छे व्यक्ति, अच्छा समाज और अच्छा देश […]

भागलपुर: रविवार को नि:शुल्क प्राथमिक शिक्षक विशेष पात्रता उर्दू परीक्षा 2013 संपन्न हुई. इस परीक्षा का संचालन मुसलिम एडुकेशन कमेटी ने किया. समारोह की अध्यक्षता महासचिव डॉ फारुक अली ने की.

इस अवसर पर कुलपति प्रो डॉ निलांबुज किशोर वर्मा ने कहा कि शिक्षा पेशा नहीं धर्म है. अच्छे व्यक्ति, अच्छा समाज और अच्छा देश शिक्षा से ही संभव है. डॉ फारुक अली ने अपने अध्यक्षीय उदगार में एमईसी द्वारा आयोजित नि:शुल्क प्रशिक्षण सामाजिक सरोकार के तहत करने की बात कही.

कार्यक्रम की शुरुआत फरहा नाज और शमशीर आलम के नातिया रशूल से हुआ. नि:शुल्क सेवा देनेवालों में शिक्षक डॉ जहीरुल हक, मो नसीम, मो सराफत हुसैन, मो रफीक आलम, मो अतहर हुसैन, मो मती इमाम, मो अल्तमश आलम, प्रीति कुमारी, मो गुलाम आजम, मो नवाब आरिफ को कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉ रिजवानुला, वर्दी खान, मो शमशुद्दीन, मो इकबाल उद्दीन, नारायण झा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन लालू प्रसाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें