भागलपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जिला परिषद की बैठक भीखनपुर स्थित जिला कार्यालय में हुई. बैठक में पूर्व राज्य सचिव सह पूर्व विधान पार्षद बद्रीनारायण लाल ने कहा कि सरकार ने भागलपुर सहित 33 जिलों को सुखाड़ ग्रस्त घोषित किया है, लेकिन राहत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. भागलपुर जिला का अधिकांश प्रखंड बाढ़ प्रभावित है और यहां राहत वितरण में व्यापक अनियमितता बरती गयी है.
उन्होंने कहा कि संसद की जेपीसी ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्तमंत्री पी चिदंबरम को क्लीन चिट दिया है, यह सरासर गलत है. राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के संबंधी अध्यादेश का विरोध स्वागत योग्य कदम है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराधकर्म और सांप्रदायिकता के खिलाफ तथा भूमिहीनों, कटाव पीड़ितों को जमीन दो, परचाधारियों को जमीन पर दखल दो और 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले किसानों व अन्य असंगठित मजदूरों को तीन हजार रुपये पेंशन दो के मांगों को लेकर पार्टी ने 25 अक्तूबर को पटना में एक रैली का आयोजन किया गया है.
इसका नाम जनाक्रोश रैली है. बैठक की अध्यक्षता महादेव मिश्र ने की. बैठक में जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए भागलपुर जिला से 15 हजार साथी को शामिल करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व विधायक अम्बिका प्रसाद, जिला सचिव डा सुधीर शर्मा, उपेंद्र प्रसाद मंडल, सुदामा प्रसाद सिंह, सीताराम राय, देव कुमार यादव, हरिमोहन मंडल, संजीत सुमन, रामदेव सिंह, गोपाल राय, नौशाद आलम, परमानंद मंडल, निरंजन, श्रीकांत शर्मा आदि उपस्थित थे.