भागलपुर: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि मैं सीएम पद के दौड़ में नहीं हूं. इसके अलावा उन्होंने ललित मोदी प्रकरण में कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता है. ललित मोदी का वसुंधरा से राजस्थान से ही परिचय है. उन्होंने इस परिचय को छुपाया नहीं.
और लिखा कि वह ललित मोदी को जानती हैं. यह गुनाह नहीं है. पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन तिलकामांझी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राबर्ट बढेरा लंदन में ललित मोदी से मिलते हैं. इसका विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं है. ललित का कांग्रेस के सभी मंत्रियों से परिचय रहा है. कानून इस मामले में अपना काम कर रहा है. सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को ललित मोदी के नाम पर घेरना न्याय नहीं है. भाजपा इन मुद्दों का सामना करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने कांग्रेस मुक्त राजस्थान बनाया है. इसलिए कांग्रेस उनसे जलती है. लेकिन वह सीएम पद पर बनी रहेंगी.
उन्होंने बताया कि बिहार में भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. लोजपा, रालोसपा और मांझी की पार्टी (हम) के साथ मिल कर लालू-नीतीश को पराजित करेंगे. हर पार्टी की इच्छा होती है कि अधिक से अधिक सीटों पर लड़ें, लेकिन बंटवारे और नेतृत्व को लेकर अभी कोई विचार नहीं हुआ है. एनडीए का मुख्यमंत्री जनता की ताकत के अनुसार ही होगा. वह जिसे चाहेगी, मुख्यमंत्री उसे ही बनाया जायेगा. केंद्रीय संसदीय बोर्ड चुनाव के वक्त सभी पहलू पर विचार करेगा. इस मौके पर जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, नरेश चंद्र मिश्र, विजय सिंह प्रमुख, महानगर अध्यक्ष विजय साह, मोंटी जोशी आदि मौजूद थे.
पीएम का काम ही जवाब
शाहनवाज ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बिहार के कुछ नेताओं ने कहा था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो सभी मुसलमानों को पाकिस्तान जाना पड़ेगा. लेकिन भ्रम पैदा करनेवालों को प्रधानमंत्री ने अपने काम से करारा जवाब दिया है. आज देश में सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल है. अल्पसंख्यक वोट के लालच में महागंठबंधन के सभी नेता एकजुट हुए हैं.
मैं किंग नहीं, किंगमेकर
शाहनवाज ने बताया कि मैं किंग नहीं, किंग मेकर और शाह नहीं शाहनवाज बने रहना चाहता हूं. भाजपा जात-पात और धर्म के नाम पर सीएम उम्मीदवार तय नहीं करती है. जंगलराज टू बिहार में न आये इसलिए हर जिले का दौरा कर रहा हूं. नीतीश कुमार के चुनाव से पहले लालू के हाथ में रिमोट आ गया है. नीतीश भाजपा के साथ थे तो नरेंद्र मोदी से कुश्ती करते थे और अभी लालू के साथ हैं तो उनसे कर रहे हैं. नीतीश को लालू के साथ रहना पसंद है और उनका चेहरा पसंद नहीं है. इसलिए बिहार में बड़े-बड़े होर्डिग में एक बच्चे का चेहरा है पर लालू का चेहरा नहीं है. अभी लालू के कहने पर ही बिहार में सब काम हो रहा है. विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी भी लालू के कहने पर ही हुई है. राज्य में ट्रांसफर -पोस्टिंग भी लालू के इशारे पर ही हो रही है. लालू की अंगुली और नीतीश की कलम इसमें चल रही है. लालू के मांझी हैं नीतीश.
भागलपुर में गंठबंधन को भी मिलेगी तरजीह
विधानसभा चुनाव में भागलपुर की सभी विधानसभा सीटों पर गंठबंधन को तरजीह मिलेगी. उन्होंने बताया कि कौन सी सीट किसे मिलेगी, यह अभी तय नहीं है. जहां तक लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान की बात है तो उनसे बात हो रही है. किसी तरह की दिक्कत नहीं है. शाहनवाज ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना में भागलपुर भी रहेगा. डीआरएम कार्यालय के लिए रेल मंत्री ने कहा है कि जब पूरे प्लान का विस्तार करेंगे तो यहां भी कार्यालय बनेगा. उन्होंने कहा कि फूड पार्क के लिए नीतीश कुमार ने जमीन नहीं दी, इसलिए नहीं बना है.
इफ्तार पार्टी में शामिल हुए
शनिवार की शाम नाथनगर स्थित जियाउर रहमान के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन, रालोसपा नेता राजकुमार सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.