– दो घंटे तक बैंक में कामकाज रहा बाधित – सन्हौला के जयखुंट चौक स्थित बैंक की शाखा के गार्ड व ग्राहक से हुई नोकझोंक- सूचना मिलने पर जुटे दिशारथ गांव के लोगों ने किया हंगामाप्रतिनिधि, सन्हौला सन्हौला के जयखंुट चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की नदियामा शाखा में मंगलवार को ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया और रोड़े भी बरासाये. सूचना पाकर पहुंची गोराडीह व सन्हौला पुलिस ने लोगों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार दिशारथ गांव निवासी इनायक मंसूरी बैंक पैसा निकासी के लिए गया था. निकासी फॉर्म भर कर उसने पासबुक और फॉर्म शाखा प्रबंधक को दिया. शाखा प्रबंधक ने उसे एक घंटा बाद आने को कहा. इसके बाद इनायक मंसूरी बैंक से बाहर निकल गया. कुछ देर बाद वह लौटा, तो गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा. उसके पास पहचान पत्र नहीं था. इसे लेकर दोनों मे बहस होने लगी. मो इनायक का आरोप है कि गार्ड ने उसके साथ मारपीट की. इसे लेकर वह बैंक में हंगामा करने लगा. इधर इनायक के गांवा वालों को जब सूचना मिली, तो कई लोग बैंक पहुंच गये और हंगामा करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों ने रोड़ भी बरसाये. हालांकि कि किसी को चोट नहीं आयी है. सन्हौला के थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सन्हौला पुलिस व गोराडीह पुलिस पहंुची और लोगों को शांत कराया. इससे पहले हंगामा के कारण बैंक में करीब एक घंटा तक काम बाधित रहा.
पीएनबी में हंगामा, रोड़ेबाजी
– दो घंटे तक बैंक में कामकाज रहा बाधित – सन्हौला के जयखुंट चौक स्थित बैंक की शाखा के गार्ड व ग्राहक से हुई नोकझोंक- सूचना मिलने पर जुटे दिशारथ गांव के लोगों ने किया हंगामाप्रतिनिधि, सन्हौला सन्हौला के जयखंुट चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक की नदियामा शाखा में मंगलवार को ग्रामीणों ने जम कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement