Advertisement
बियर के बोतल से विवि कर्मी का सिर फोड़ा
भागलपुर : विवि थाना क्षेत्र के संस्कृत कॉलेज के पास मुख्य सड़क पर अपराधियों ने विवि के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुबोध झा के सिर पर बियर का बोतल फोड़ कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सुबोध को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. सुबोध ने मारपीट का आरोप अपने भाई के साला […]
भागलपुर : विवि थाना क्षेत्र के संस्कृत कॉलेज के पास मुख्य सड़क पर अपराधियों ने विवि के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुबोध झा के सिर पर बियर का बोतल फोड़ कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सुबोध को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. सुबोध ने मारपीट का आरोप अपने भाई के साला बरारी निवासी सुनील पर लगाया है. दोनों पक्षों में पहले से विवाद चला आ रहा है.
जख्मी के मुताबिक, सोमवार रात में अचानक सुनील व कुछ अन्य लोगों ने हमला कर दिया और सिर पर बियर की बोतल फोड़ दी. इससे सुबोध लहूलुहान हो गया. जख्मी अवस्था में वह सीधे विवि थाना पहुंच मामले की जानकारी दी, जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. सुबोध टीएनबी कैंप में रहते हैं.
क्या है विवाद
जख्मी सुबोध झा की पत्नी रूपा के मुताबिक, उनके भैसुर वामनदेव का रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुछ दिन पूर्व अपहरण हो गया था. वे कथा वाचने रांची गये थे. अपराधियों ने वामनदेव को छोड़ने के एवज में फिरौती मांगी थी. फिरौती देने के लिए मेरे पति ने मेरी गोतनी को पैसे दिये थे. इसी को लेकर विवाद हुआ. रूपा का आरोप है कि मेरी गोतनी व अन्य परिजनों ने मिल कर मेरे भैसुर को मार डाला. इस बात को लेकर मेरे पति ने अरगोड़ा थाने में आवेदन दिया था. इसी आक्रोश में सुनील व अन्य लोगों ने मारपीट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement