21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग के लिए शहर तैयार

भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी. योग कार्यक्रम को लेकर शनिवार को हरेक स्थानों पर आखिरी रिहर्सल हुआ. रविवार को कहीं योग प्रदर्शन तो कहीं योगाभ्यास तो कहीं योग को लेकर जागरूकता रैली निकाली जायेगी. स्टूडेंट हो या टीचर, कारोबारी हो या नौकरीपेशा वाले, मरीज हो या डॉक्टर. चाहें […]

भागलपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी जिले में पूरी कर ली गयी. योग कार्यक्रम को लेकर शनिवार को हरेक स्थानों पर आखिरी रिहर्सल हुआ. रविवार को कहीं योग प्रदर्शन तो कहीं योगाभ्यास तो कहीं योग को लेकर जागरूकता रैली निकाली जायेगी. स्टूडेंट हो या टीचर, कारोबारी हो या नौकरीपेशा वाले, मरीज हो या डॉक्टर. चाहें किसी धर्म व जाति के लोग ही क्यों नहीं हो, हरेक लोगों में योग के प्रति उत्साह है. एनसीसी के 23 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल रजीत सिंह के नेतृत्व में रविवार प्रात: सात से 7:35 बजे तक 2225 एनसीसी कैडेट्स महायोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 1225 कैडेट्स सीएमएस मैदान में एवं 1000 कैडेट्स विश्वविद्यालय स्टेडियम में हिस्सा लेंगे.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे देश में पहली बार होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 11 लाख 31 हजार 88 कैडेट्स योग करेंगे और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे. पतंजलि योग विद्यापीठ के योग गुरु रवींद्र नाथ तिवारी सबौर, झंडापुर, सुल्तानगंज, खैरेया, टीएनबी कॉलेज कॉलेज, मारवाड़ी पाठशाला, जिला स्कूल, सीएमएस स्कूल के 500 एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
चिकित्सक लेंगे योग वर्कशॉप में हिस्सा : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉ रमण ने बताया कि वशिष्ठ योग फाउंडेशन की ओर से योग गुरु नीरज वशिष्ठ 150 से अधिक चिकित्सक व मेडिकल छात्रों के बीच रविवार को नौलखा कोठी में सुबह छह से सात बजे तक योग वर्कशॉप करायेंगे. अलीगंज क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक छात्र-छात्र जागरूकता रैली निकालेंगे.
सुबह व शाम कराया गया फाइनल रिहर्सल
विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह 545 एवं शाम को 1100 कैडेट्स को योगा का फाइनल रिहर्सल कराया गया. रविवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम में सुबह सात से 7:35 बजे तक महायोग कार्यक्रम होगा. बिहार बंगाली समिति, भागलपुर के सचिव सह योग गुरु निरुपम कांति पाल ने बताया उनके नेतृत्व में सुबह दो घंटा एवं शाम को डेढ़ घंटा योगा का रिहर्सल कराया गया. एनसीसी मेजर सह एमएम कॉलेज के शिक्षक डॉ रजी इमाम ने कार्यक्रम का संचालन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें