भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गौराचकी नवटोलिया में विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने गये अपराधी शंकर यादव उर्फ पनडुब्बी यादव को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार डाला.
आक्रोशित ग्रामीणों को देख उसके साथ गये 10-12 अन्य अपराधी मौके से भाग निकले. सूचना मिलते ही हबीबपुर, नाथनगर, मधुसूदनपुर व कजरैली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
हबीबपुर थाना प्रभारी प्रवीण झा ने बताया कि मृतक की पत्नी झंङिाया देवी के बयान पर नौ लोगों (जलंधर यादव, दिलीप यादव, महेंद्र यादव, विपिन यादव, कमलेश्वरी यादव, अजय लाल यादव, रंजीत यादव, जहिंद्र यादव व राजेश यादव) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उधर, पोस्टमार्टम हाउस में अपराधी शंकर यादव के शव की तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से बोतल बम मिला. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर और गौराचकी नवटोलिया में दो अलग-अलग जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिस पर कब्जा दिलाने के लिए शंकर यादव अपने सहयोगियों के साथ वहां आया हुआ था. इसी दौरान नवटोलिया के लोग बदमाश-बदमाश चिल्लाने लगे और उनलोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों को देख शंकर यादव व उसके साथी गांव की ओर भागे, पर मनोहरपुर मोड़ के पास सड़क किनारे शंकर को लोगों ने दबोच लिया और धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर लोगों ने बताया मनोहरपुर के राजेश यादव ने मनसर के श्रीलाल यादव को 12 लाख में जमीन बेची थी. इन दोनों के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. राजेश अपनी बहन के घर नवटोलिया गौराचकी आया-जाया करता था. शंकर यादव उर्फ पनडुब्बी यादव ने विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए श्रीलाल यादव से सुपारी ली थी. इसलिए वह राजेश यादव की बहन के ससुराल वालों से रंगदारी भी मांग रहा था.