29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बंद रहेंगी सभी दवा दुकानें

भागलपुर: ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर आज जिले के सभी लगभग 2500 दवा दुकानें बंद रहेंगी. (एआइओसीडी) ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव शंकर घोष ने बताया कि बंद के दौरान जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी जानकारी सिविल सजर्न, सदर एसडीओ व जिलाधिकारी को पत्र […]

भागलपुर: ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर आज जिले के सभी लगभग 2500 दवा दुकानें बंद रहेंगी. (एआइओसीडी) ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव शंकर घोष ने बताया कि बंद के दौरान जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

इसकी जानकारी सिविल सजर्न, सदर एसडीओ व जिलाधिकारी को पत्र द्वारा दे दिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी ओर से अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. सिर्फ जेएलएनएमसीएच स्थित जेनेरिक दवा दुकान को हड़ताल से अलग रखा गया है.

अगर जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में कोई निर्देश जारी करेगा, तो उसका पालन किया जायेगा. इसके अलावा अगर किसी को इमरजेंसी दवा की आवश्यकता पड़ेगी, तो वे संगठन के महासचिव से उनके मोबाइल नंबर 9431204442 संपर्क कर सकते हैं. वहां से इमरजेंसी दवा की व्यवस्था करा दी जायेगी. एक दिन में थोक एवं खुदरा व्यवसाय मिला कर करीब पांच करोड़ का कारोबार हड़ताल से प्रभावित होगा.

संगठन के प्रवक्ता प्रदीप जैन ने बताया कि हड़ताल के दिन विशाल धरना- प्रदर्शन एवं जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस स्टेशन चौक से कोतवाली, घंटाघर होते हुए पटल बाबू रोड से स्टेशन चौक जायेगा, वहां सभा को संबोधित किया जायेगा. सुलतानगंज, अकरबनगर, शाहकुंड, कहलगांव, पीरपैंती, सन्हौला सहित अन्य प्रखंडों के सभी दवा दुकानदार आंदोलन में शामिल रहेंगे. इसे लेकर सन्हौला में भी दवा दुकानदारों ने बैठक कर पूर्ण रुपेण बंदी का एलान किया है. इमरजेंसी सेवा के लिए मरीजों को सरकारी अस्पतालों में मौजूद दवा दुकानों पर ही आश्रित रहना पड़ेगा.

सीएस व अधीक्षक को दवा क्रय करने का निर्देश : दवा व्यवसायियों की हड़ताल के मद्देनजर डीएम प्रेम सिंह मीणा ने सिविल सजर्न (सीएस) व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक को निर्देश जारी किये हैं. डीएम ने हड़ताल के कारण सदर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में दवा की विशेष व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने बताया कि दोनों जगह दवा का स्टॉक रहेगा. अस्पताल में सामान्य तौर पर उपलब्ध रहने वाली दवाओं के अलावा अन्य आवश्यक दवाओं का क्रय करने का भी निर्देश दोनों पदाधिकारियों को दिया गया है. डीएम श्री मीणा ने कहा कि हड़ताल के कारण मरीजों को दवा के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए विशेष हिदायत दी गयी है.

जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां हैं. हड़ताल से मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. जहां तक प्राइवेट दवा दुकानदारों के हड़ताल की बात है, तो यह उनका अपना आंदोलन है. इससे सरकारी अस्पतालों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
डॉ यूएस चौधरी, सिविल सजर्न

अस्पताल में पर्याप्त दवाइयां हैं. हड़ताल से हमलोगों के कार्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अस्पताल में बहुत दवाइयां हैं, इसके अलावा जेनेरिक की दवा दुकान इमरजेंसी में है.
डॉ विनोद प्रसाद, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें