भागलपुर: एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादियों ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. सावित्री देवी गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में दुष्कर्म का प्रयास की शिकायत करने पहुंची थी. उसने बताया कि वह कु आं पर पानी भरने गयी थी. गांव का विकास शर्मा ने वहां दुष्कर्म का प्रयास किया.
रजंदीपुर की सुनैना देवी ने दहेज के कारण पति फुचो मंडल पर घर से निकाल देने की शिकायत की. भुदाली मंडल ने सरकार की ओर से दी गयी जमीन को हड़पने की शिकायत की. एकचारी कहलगांव की बिजली देवी ने अपने चार वर्षीय छोटे बेटे के साथ घर में सोयी थी. गांव के ही महेंद्र मंडल घर में घुस कर बेटी रेणु के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास की शिकायत की. बीरबन्ना कहलगांव के मो इरशाद ने गांव के ही युवक मो मनीर पर पत्नी और बच्चे को बरगला कर अपने कब्जे में करने व पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने की शिकायत की. मो अमन ने जमीन को हड़पने की शिकायत की.
मो शेख ने बीवी पर जमीन बेच कर मुंबई जाने और विरोध करने पर झाड़ू, डंडा से पीटने की शिकायत की. अंजली घोष ने तिलकामांझी पुलिस पर दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं करने शिकायत की. नसरतखानी के विनय कुमार झा ने अपनी जमीन पर विपक्षी द्वारा निर्माण कराने की शिकायत की.
बबरगंज के मिरजान मुर्तजाचक की राजकुमारी देवी ने अपने बेटे रंजीत पोद्दार को जान मार देने की शिकायत लेकर पहुंची थी. मधुसूदनपुर के नरेश यादव भाई सुखनंदन यादव के हत्यारे बद्री तांती को पकड़ने की शिकायत लेकर पहुंचे थे. शिव नारायणपुर के बड़ी बाघमारा की साध्वी नीलम कुमारी ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी संजय सजनी बाबा जो हाथीदह में सतसंग कर रहे है, उसे पकड़ने की गुहार लगाने पहुंची थी.
छह माह पहले उसकी बहन नूतन कुमारी और उसके साथ दुष्कर्म हुआ था. शिव नारायणपुर की सजनी खातून अपने बेटी को ससुराल से निकालने की शिकायत लेकर पहुंची थी. माछीपुर के मो सुलतान ने कुछ लोगों द्वारा उनके यहां से एटीएम दूसरे जगह ले जाने की शिकायत की. जीरोमाइल की अनिता भारती अपने पति के हत्यारों को पकड़ने की गुहार लेकर पहुंची थीं. सभी मामले की सुनवाई के उपरांत संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए भेज दिया.