भागलपुर: लोकहित जागरण संघ की ओर से भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित भीखन शाह बाबा मजार परिसर में अध्यक्ष निशित मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में भीखन शाह मजार परिसर को सजाने का निर्णय लिया गया. सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले भीखन शाह बाबा से शहर को अवगत कराने के लिए गाजे-बाजे के साथ चादर गश्ती निकाली जायेगी और चादर पोशी का आयोजन किया जायेगा.
अधिवक्ता निशित मिश्र को संयोजक व स्थानीय व्यवसायी रूस्तम अली को कोष प्रभारी बनाया गया. चादर पोशी कार्यक्रम में पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, गोनू बाबा धार्मिक न्यास परिषद के उपाध्यक्ष दिवाकर चंद्र दुबे हिस्सा लेंगे.
मौके पर हैदर अली, बुलबुल चौधरी, मो नकीम, दाऊद अली, फिरोज अली, मनीर सिद्दकी, करीम सिद्दकी, मो सलाउद्दीन, परवेज आलम, भानु प्रकाश ठाकुर, बुलबुल पांडेय, महेंद्र निशाकर, गणोश पंडित, मनीष, गोपाल साह, बबलू मिस्त्री, अरविंद, जयप्रकाश, प्रवीण तिवारी, साधना देवी मिश्र, कमला कोमल, नीना सिन्हा, गौतम गुप्ता आदि उपस्थित थे.